मतदान के लिए प्रेरित करने को मानव शृंखला

जालंधर— पंजाब में चार फरवरी को चुनाव होने जा रहे हैं। चार फरवरी को होने वाली वोटिंग में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए जालंधर में बिधिपुर फाटक से लेकर फिलौर तक करीब 75000 स्कूलों और कालेजों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग की बाईं ओर खड़े होकर एक मानव शृंखला (ह्यूमन चेन) बनाई। जालंधर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जालंधर से फिलोर तक मंगलवार को जो भी गुजरा, वह यह देख कर हैरान रह गया कि हजारों की संख्या में बच्चे सड़क की बाई ओर खड़े हैं। दरअसल यह विभिन्न स्कूलों और कालेजों के बच्चे एक ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा थे, जिसका मकसद मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित करना है। सड़क के किनारे खड़े बच्चों के अनुसार वे हर किसी को यह कहना चाहते हैं कि हर वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करे, ताकि प्रदेश में अच्छे नेता सामने आएं, ताकि एक अच्छी सरकार बन सके।