मनमाने दाम वसूल रहे कॉमन सर्विस सेंटर

By: Feb 1st, 2017 12:02 am

पिंजौर— देश में लोगों की सुविधा हेतु डिजिटल इंडिया के तहत सीएचसी कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से आम जनता को कई प्रकार के दस्तावेज मुहैया करवाए जाते हैं, लेकिन इन सर्विस सेंटरों में लोगों की जेब काटने की होड़ लगी है। ऐसा ही एक उदाहरण कालका के चरणीय में देखने को मिला, जहां पर लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए 50 और अन्य दस्तावेजों के ज्यादा  पैसे देने पड़ रहे हैं। जब प्रेस ने सेंटर का निरीक्षण किया, तो पाया कि इसके संचालक मनमाने रेटों पर लोगों के दस्तावेज बना रहे हैं, जब संबंधित विभाग के अधिकारी मनदीप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार ने जनता की दिक्कतों को देखते हुए पूरे शहर में  जिनका उद्देश्य लोगों की परेशानियों को देखते हुए उनके लिए बहुत कम फीस लेकर जन्म प्रमाण-पत्र आधार कार्ड, राशन कार्ड मुहैया करवाए जाते हैं, लेकिन वोटर कार्ड व आधार कार्ड बनाने की सरकार ने कोई फीस नहीं रखी है। न ही हमारे पास कोई लिखित में शिकायत आई है, यदि किसी व्यक्ति को कोई असुविधा है, तो वह शिकायत दे सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App