मशहूर मॉडल बनना चाहती हैं रितु बरागटा

प्रोफाइल-4

 नाम— रितु बरागटा

पिता— विक्रम बरागटा

माता— उर्मिला बरागटा

शौक— मॉडलिंग

रोहड़ू— राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय सीमा रोहड़ू से स्नातक कर रही रितु बरागटा ने ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2017’ की फाइनलिस्ट में जगह पाई है। इस कामयाबी से रितु के घर में खुशी का माहौल है। रितु का यह पहला अवसर है, जब किसी प्रतियोगिता के माध्यम से किसी बड़े मंच पर आने का उन्हें मौका मिला है। रितु मॉडलिंग को ही अपना करियर बनाना चाहती हैं। रोहडू से दो किलोमीटर दूर समोली की 20 वर्षीय रितु की सरस्वती विद्या मंदिर समोली में प्रारंभिक शिक्षा हुई। इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या रोहडू से प्लस टू पास किया और अब रितु सीमा कालेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं। कालेज स्तर पर आयोजित समारोह के अलावा रितु ने किसी भी मंच पर इस प्रकार की गतिविधियों में भी भाग नहीं लिया है। रितु बचपन से ही अपने आपको मॉडलिंग में लाना चाहती थीं। उनकी यह चाहत ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप ने पूरी की। मॉडलिंग के बाद रितु अभिनय में भी रुचि रखती हैं। रितु ने बताया कि वह मॉडलिंग को ही अपना करियर बनाना चाहती हैं। रितु के पिता विक्रम बरागटा को-आपरेटिव बैंक जांगला में बतौर प्रबंधक कार्यरत हैं। वह बेटी की इस कामयाबी से काफी खुश व उत्साहित हैं। वहीं माता उर्मिला बरागटा गृहिणी हैं और बेटी को हर संभव सहयोग करने में सहायता देने को तैयार हैं। वह रितु की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं और बेटी को ऊंचाइयों पर देखने के लिए बेताब हैं।