मानपुरा खड्ड पर 35 लाख से बनेगा पुल

बीबीएन – दून विस क्षेत्र के तहत मानपुरा खड्ड पर 35 लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने पुल निर्माण के लिए 35 लाख रुपए की राशि लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी है। इस पुल के निर्माण से ग्राम पंचायत किशनपुरा व मानपुरा के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस पुल का निर्माण कार्य अगले दो माह के अरसे में शुरू हो जाएगा। दून के विधायक चौधरी रामकुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत किशनपुरा के गांव चनालमाजरा के संपर्क मार्ग ग्लेनमार्क कंपनी से चनालमाजरा मार्ग को आगे मानपुरा मानकपुर रोड से मिलाने हेतु मानपुरा खड्ड पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इसकी अरसे से मांग की जा रही थी, जिसे उन्होंने पूरा करते हुए इसके लिए 35 लाख रुपए की राशि मंजूर करवा दी है। उन्होंने बताया कि इस पुल के बनने से ग्राम पंचायत किशनपुरा व मानपुरा के गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस पुल का निर्माण कार्य अगले दो महीने में शुरू हो जाएगा और इसे इसी वर्ष के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।  दून के विधायक ने कहा कि हर गांव पंचायत के अधूरे रास्ते को पूर्ण, पक्का तथा इंटर लिंक करना उनका लक्ष्य है । जिसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि गांवों की सड़को को इंटर लिंक करने से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान में जाने के लिए समय की बचत होगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष में कई नए इंटर लिंक रास्तों व बाईपास का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दून क्षेत्र के सभी रास्ते होगंे पक्के, सभी गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।