मिस इंडिया का ताज पाने की तमन्ना

By: Feb 11th, 2017 10:49 pm

‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट प्रोफाइल-5

नाम— अंजना राणा

माता— इंदिरा राणा

पिता— जोगिंद्र सिंह राणा

शौक— मॉडलिंग

NEWSNEWSनाहन — यदि किसी शख्स में कुछ कर गुजरने की ललक हो तो उसे कोई भी बेडि़यां जकड़ नहीं पाती हैं। ऐसा ही जज्बा ‘मिस हिमाचल 2017’ की फाइनलिस्ट जिला सिरमौर के दूरदराज के ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी अंजना राणा का है। हरिपुरधार की ग्राम पंचायत कोरग की टिकरी गांव की रहने वाली अंजना राणा ने बताया कि उसे मॉडलिंग का बचपन से ही शौक है, लेकिन अभी तक उचित मंच नहीं मिल पाया था। हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशन इंस्टीच्यूट कालाअंब की बी-फार्मेसी तृतीय ईयर की छात्रा अंजना राणा ने बताया कि वह ‘दिव्य हिमाचल’ की आभारी हैं, जिसकी वजह से उन्हें यह मुकाम मिला है। अंजना ने बताया कि यदि वह ‘मिस हिमाचल’ बनती हैं, तो उनका सपना है कि वह मेडिकल की पढ़ाई के साथ न केवल मॉडलिंग में आगे जाएंगी, बल्कि ‘मिस इंडिया’ तक पहुंचना उनकी दिली तमन्ना है। अंजना ने बताया कि उनका मॉडलिंग में आगे बढ़ने का मुख्य उद्देश्य जिला की अन्य लड़कियों को प्रोत्साहित करना भी है। अंजना ने बताया कि सिरमौर में टेलेंट तो है, लेकिन जिला की बेटियां बाहर नहीं निकल पा रही हैं। हरिपुरधार के टिकरी गांव की रहने वाली अंजना राणा के पिता जोगेंद्र सिंह राणा सेवानिवृत्त सेना अधिकारी हैं, जबकि मां इंदिरा राणा गृहिणी हैं। अंजना की एक बड़ी बहन है, जो प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग करती हैं, जबकि छोटा भाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन से बीसीए कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App