‘मिस हिमाचल’ ताज की 22 दावेदार

By: Feb 6th, 2017 9:51 pm

25 फरवरी के ग्रैंड फिनाले को तैयारियों में जुटीं प्रदेश की होनहार युवतियां

MISSकांगड़ा— ‘मिस हिमाचल’ बनने के ख्वाब को हकीकत में बदलने के लिए अब मुकाबला 22 सुंदरियों में होगा। 25 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले से पहले गू्रमिंग सेशन होगा, लेकिन चयनित युवतियां इससे पहले ही तैयारियों में जुट चुकी हैं। हालांकि पिछले वर्षों में यह महामुकाबला टॉप-20 फाइनलिस्ट में होता रहा है, परंतु इस मर्तबा हिमाचली युवतियों ने सेमीफाइनल के दौरान टेलेंट इस कद्र दिखाया कि निर्णायक मंडल को यह संख्या बढ़ाकर 22 करनी पड़ी। प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित ‘मिस हिमाचल’ सीजन-8 मे पूरे प्रदेश में लिए गए ऑडिशनों में 150 युवतियों का चयन सेमीफाइनल के लिए किया गया था। उनमें से 22 फाइनलिस्ट ग्रैंड फिनाले के लिए चुनी गई हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के डिप्टी डायरेक्टर इवेंट पंकज सूद ने बताया कि गू्रमिंग सेशन 19 फरवरी से धर्मशाला स्थित मैकलोडगंज के होटल प्रेजीडेंट इन में शुरू होगा। गू्रमिंग में पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट के साथ-साथ फिटनेस, कैटवॉक, आत्मविश्वास बढ़ाने, योग और आर्ट ऑफ लिविंग के सेशन होंगे। सप्ताह भर चलने वाले इस दौर में कई विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को टिप्स देंगे। इस दौरान विख्यात फोटोग्राफर और नाम आर्ट गैलरी के प्रबंध निदेशक पीआर बाली के फोटोशूट भी होंगे। ग्रैंड फिनाले के लिए सभी 22 फाइनलिस्ट प्रतिभागियों को एक जैसी ड्रेस ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा ही मुहैया करवाई जाएगी। ग्रैंड फिनाले में खुद को साबित करने के लिए तमाम 22 प्रतिभागियों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। वे अपनी फिटनेस की तरफ विशेष ध्यान दे रही हैं। इसके लिए जिम के साथ-साथ योगाभ्यास का सिलसिला जारी है। गौरतलब है कि इससे पहले ‘मिस हिमाचल’ आरुषा शर्मा, नताशा सिंह, एंजल गोयल नेहा शर्मा, शीतल वर्मा व वैशाली नेगी सहित तमाम विजेता रही युवतियों ने ऊंची उड़ान भरी है। वे बालीवुड में मॉडलिंग व एंकरिंग की दुनिया में अपना नाम चमका रही हैं। वे मानती हैं कि ‘दिव्य हिमाचल’ परिवार के साथ जुड़कर उनकी दिशा बदली है। ‘मिस हिमाचल-2015’  नताशा सिंह कहती हैं कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रदान किए गए मंच से उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला है। अब आठवीं ‘मिस हिमाचल’ बनने के लिए युवतियां 25 फरवरी का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। ग्रैंड फिनाले के मंच पर जहां प्रदेश में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए कई हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, तो ऐसे व्यक्तित्व भी इस मंच पर सम्मान प्राप्त करेंगे, जिनकी वजह से देश और विदेश में हिमाचल का नाम ऊंचा हुआ है। इस दौरान मेहमान कई सेलिब्रिटी से भी रू-बरू होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App