मीटर सुलगा, राख होने से बचाया उद्योग

टाहलीवाल —  औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में एक उद्योग में बड़ी घटना होने से टल गई। अग्निशमन केंद्र टाहलीवाल में उद्योग में इस घटना को घटित होने से बचाया अन्यथा लाखों रुपए का नुकसान हो सकता था। जानकारी के अनुसार एक निजी उद्योग टाहलीवाल में लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है, लेकिन रविवार सुबह के समय अचानक ही बिजली मीटर में स्पार्किंग हो गई। धुआं निकलता देखकर स्थानीय लोगों ने टाहलीवाल अगिनशमन केंद्र को इस बारे में सूचित किया। अग्निशमन केंद्र कर्मचारी भी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया गया। बताया जा रहा है कि उद्योग के बिजली मीटर अचानक ही आग लग गई थी। स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए थे, लेकिन अगिनशमन केंद्र के कर्मचारियों ने स्थिति पर काबू पा लिया। घटना में बिजली का मीटर जलकर राख हो गया है। करीब पांच हजार रुपए का ही नुकसान हुआ है। अग्निशमन कें्रद कर्मचारियों ने लाखों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ने से बचा ली। इस दौरान प्रशासक राम सिंह, सुभाष चंद, विजय कुमार, चालक पवन जसवाल सहित अन्य मौजूद थे।

कश लगाने पर कसे तीन

ऊना — चिंतपूर्णी क्षेत्र में सरेआम बीड़ी-सिगरेट के कश खींच रहे तीन लोगों के चालान काटे हैं। इनसे मौके पर 300 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।