मेडिकल ओपीडी बंद, मरीज तंग

By: Feb 3rd, 2017 12:05 am

हमीरपुर – क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में गरुवार को मेडिकल ओपीडी बंद रही है। ओपीडी के बंद रहने से अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। एक मेडिकल स्पेशलिस्ट के छुट्टी व दूसरे स्पेशलिस्ट की नाइट ऑफ  होने के चलते यह अव्यवस्था पेश आई है। इसके चलते गुरुवार को मेडिकल ओपीडी नहीं खुल पाई। अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे मरीजों को बैरंग ही लौटना पड़ा, तो कुछ ने आपातकालीन कक्ष में बैठे चिकित्सक को अपना दुखड़ा सुनाया। वहीं अस्पताल में  मेडिकल स्पेशलिस्ट के न होने से जनरल ओपीसी के बाहर दिनभर मरीजों की लंबी कतारें लगी रही। लिहाजा मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बता दें कि जिला अस्पताल की मेडिकल ओपीडी में रोजाना दो सौ से तीन सौ मरीज अपना चैकअप करवाने पहुंचते हैं। इसके अलावा रोजाना दस से 20 मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी किया जाता है। ऐसे में गुरुवार को मेडिकल ओपीडी के ठप रहने से स्वास्थ्य सेवाएं काफी प्रभावित हुई हैं। दिनभर मरीजों को इलाज के लिए दो चार होना पड़ा है। क्षेत्रीय अस्पताल में आए दिन मरीजों को किसी न किसी तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है। हमीरपुर अस्पताल का कद यूं तो जिला भर में काफी बड़ा है, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर छोटा पड़ता जा रहा है। तीन जिलों की आबादी को मिलने वाली सुविधाओं पर ग्रहण लगता जा रहा है। एक ओर हमीरपुर मेडिकल कालेज का राह देख रहा है, वहीं जिला अपस्ताल में आए दिन स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा जाने से मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल, क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में गरुवार को मेडिकल ओपीडी बंद रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App