मेदांता दि मेडिसिटी को चयनित हुई 13 प्रशिक्षु नर्सें

नालागढ़ —  उत्तर भारत के नामी अस्पतालों में शुमार मेदांता दि मेडिसिटी अस्पताल के लिए लार्ड महावीरा कालेज ऑफ नर्सिंग नालागढ़ की 13 प्रशिक्षु नर्सों का चयन हुआ है।  नालागढ़ में रखे गए साक्षात्कार में मेदांता अस्पताल के नर्सिंग विभाग में कार्यरत कृष्णा दास गुप्ता व एचआर विभाग से सुरभि ने इंटरव्यू लिए। दो चरणों लिखित व मौखिक के आधार पर इंटरव्यू में लार्ड महावीरा कालेज ऑफ नर्सिंग की प्रशिक्षु नर्सों ने भाग लिया और 13 नर्सों का चयन मेदांता दि मेडिसिटी अस्पताल के लिए हुआ है, जो अब मेदांता दि मेडिसिटी में अपना करियर बनाएगी। लार्ड महावीरा कालेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसीपल सुरेंद्र कपूर ने कहा कि इस साक्षात्कार में 13 नर्सों आरती देवी, अल्का राणा, आंचल गुप्ता, अंकिता कंवर, कनिका शर्मा, मीना कुमारी, नीतू शर्मा, पूनम, प्रिया देवी, सपना देवी, सुषमा कुमारी, उर्मिला देवी, अंकिता कुमारी का चयन मेदांता दि मेडिसिटी के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में चयनित नर्सों को दि मेडिसिटी अस्पताल की ओर से आकर्षक वेतन और खाने-पीने व ठहरने के लिए होस्टल की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। संस्थान के चेयरमैन डा. अजीत पाल जैन ने कहा कि नर्सिंग एक पुनीत व समाज से जुड़ा हुआ कार्य है और प्रशिक्षु नर्सों को सर्वांगीण विकास वाली शिक्षा देने के लिए कालेज प्रबंधन कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में चयनित नर्सें अब अपना आगामी भविष्य मेदांता  दि मेडिसिटी अस्पताल से बनाएगी। उन्होंने कहा कि एक अग्रिम नर्सिंग विद्यालय के तौर पर संस्थान ने राज्य में नर्सिंग सेवाओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस नर्सिंग कालेज की नींव रखी और वर्ष 2009 में संस्थान को एचपीयू और आईएनसी, एचपीएनआरसी द्वारा बीएससी नर्सिंग स्नातक कोर्स को प्रमाणित किया। उन्होंने कहा कि मेडिसिटी हास्पिटल देश के नामी अस्पतालों में शुमार है और साक्षात्कार के बाद चयनित होने पर नर्सें अपना यहां करियर बनाएगी।