मेनका-धमेंद्र दौड़े सबसे तेज

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

कुल्लू – जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय लंबी और मध्यम दूरी की दौड़ का आयोजन ढालपुर मैदान में किया गया। लंबी और मध्यम दूरी की दौड़ में 13 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के और 16 से 19 वर्ष के लड़कों व लड़कियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एकदिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता चार वर्गों में करवाई गई। प्रतियोगिता में कुल्लू जिला के पांच विकास खंडों ने हिस्सा लिया और इन दौड़ों में 118 लड़के और लड़कियों ने हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता का समापन पूर्व जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर किया। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वाले को छह हजार, द्वितीय को पांच हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले को चार हजार नकद पुरस्कार और मेडल दिए गए। प्रतियोगिता के दौरान छात्र वर्ग अंडर-15 दौड़ 3000 मीटर में भारत-भारती स्कूल कुल्लू के मनमोहन प्रथम, बजौर स्कूल के अभिषेक दूसरे और रामजैन थराम स्कूल तीसरे स्थान पर रहे, वहीं लड़कियों की अंडर-15 दौड़ 3000 मीटर में डुगीलग स्कूल की इशिका प्रथम, जल्लूग्रां की हिना दूसरे और जल्लूग्रां की लीना तीसरे स्थान पर रही। इसके साथ ही लड़कों की अंडर-19 दौड़ 5000 मीटर में डिग्री कालेज कुल्लू के धमेंद्र प्रथम, कटराईं स्कूल के सुनील दूसरे और रजनीश पोलीटेक्नीक कालेज सेउबाग तीसरे स्थान पर रहे। साथ ही छात्रा वर्ग अंडर-19 दौड़ 5000 मीटर में   खलोगी स्कूल की मेनका प्रथम, खलोगी स्कूल की शवनलता दूसरे और खलोगी स्कूल की सपना तीसरे स्थान पर रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App