मेरा लक्ष्य! सुपर मॉडल बनूं

‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट प्रोफाइल-13

नाम— अनीता टप्रियाल

माता— कमला देवी

पिता— शाम सिंह

शौक— डांसिंग और ट्रैवलिंग

कांगड़ा— ‘मिस हिमाचल’ का ताज हासिल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुपर मॉडल बनना अनीता टप्रियाल का लक्ष्य है। इसके लिए वह पूरी तरह प्रयासरत हैं। भद्रकाली (ऊना) से ताल्लुक रखने वाली अनीता टांडा में नर्सिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। टीवी पर बचपन में मॉडल्स को देख कर मॉडलिंग करने की चाहत थी और 2016 में ‘मिस हिमाचल’ के गै्रंड फिनाले को देखा तो मॉडलिंग में करियर बनाने का संकल्प ले लिया। अनीता को टॉप-22 में शामिल होने का मौका मिला है तो वह खुद को साबित करने के लिए तैयारियों में जुट चुकी हैं। 20 मार्च, 1993 को शाम सिंह के परिवार में जन्म लेने वाली अनीता को मां कमला देवी का स्नेह बचपन से ही मिला है और आगे बढ़ने में साथ देने के लिए कमला देवी अपनी बेटी की पीठ हमेशा थपथपाती रही हैं। बहन तनु और भाई अभिषेक भी चाहते हैं कि अनीता मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाए। डांस और ट्रेवलिंग का शौक रखने वाली अनीता कहती हैं कि मां और बहन की मदद से ही वह अपने सपने को सच करने के लिए आगे बढ़ रही हंै। मॉडलिंग के क्षेत्र में दीपिका पादुकोण व ऐश्वर्य राय बच्चन को आदर्श मानने वाली अनीता मौजूदा समय में पूरा ध्यान ‘मिस हिमाचल’ के गै्रंड फैनाले की तरफ केंद्रित किए हुए हैं। वह कहती हैं कि जीवन में आगे बढ़ने की ढान लो तो मुश्किलें आड़े नहीं आतीं। अनीता ‘मिस हिमाचल’ का ताज हासिल करने के लिए इन दिनों ‘मिस हिमाचल’ के गै्रंड फैनाले की तैयारियों में जुटी हैं। इसके लिए वह हल्का-फुल्का भोजन ले रही हैं और साही योग अभ्यास कर रही हैं। डांस प्रैक्टिस के साथ सैर भी उनकी दिनचर्चा में शामिल है।

ताज मेरे लिए चुनौती

आत्मविश्वास से पूरी तरह लवरेज अनीता कहती हैं कि ‘मिस हिमाचल’ का ताज उनके लिए चुनौती है, जिसका सामना करने के लिए वह तैयार हैं।