मॉडलिंग में नाम कमाना नेहा संधु का सपना

‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट प्रोफाइल-6

नाम— नेहा संधु

माता— पूनम संधु

पिता— विकास संधु

शौक— ट्रैवलिंग-डांसिंग

शिमला — ‘मिस हिमाचल-2017’ प्रतियोगिता में टॉप-22 में शामिल शिमला की नेहा संधु ‘मिस हिमाचल’ का ताज पाने के लिए इन दिनों खूब पसीना बहा रही हैं। इस ताज को पाने के बाद वह मॉडलिंग में बुलंदियों को छूना चाहती हैं। मॉडलिंग के साथ ट्रैवलिंग, डांसिंग और संगीत का शौक रखने वाली नेहा का जन्म 28 सितंबर, 1993 को विकास संधु के घर शिमला में हुआ था। नेहा के पिता विकास संधु बिजनेसमैन हैं। माता पूनम संधु गृहिणी हैं। नेहा अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। भाई पंकुश एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि छोटा भाई पार्थ सातवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। नेहा प्रदेश विश्वविद्यालय से इकॉनोमिक्स में मास्टर डिग्री कर रही हैं। नेहा को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था। इसके लिए वह एक बड़े मंच की तलाश में थीं। नेहा का कहना है कि वह मंच ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप ने उन्हें दिया है। उन्होंने कहा कि इस मंच से आज पहाड़ी प्रदेश की युवतियां मॉडलिंग व बालीवुड में नाम कमा रही हैं। नेहा का कहना है कि मॉडलिंग क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उन्हें हर कदम पर माता-पिता का भरपूर सहयोग मिला है। माता पूनम संधु ने हमेशा उनके साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाया है। नेहा का कहना है कि ‘मिस हिमाचल-2017’ के फाइनल राउंड के लिए वह खूब मेहनत कर रही हैं। नेहा आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कम्युनिकेशन स्किल पर ध्यान देने के साथ डाइटिंग और योग को भी तरजीह दे रही हैं।