यात्री वाहनों की बिक्री टॉप गियर पर

By: Feb 3rd, 2017 12:05 am

NEWSनई दिल्ली— नोटबंदी के कारण दिसंबर में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री में 16 साल की सबसे बड़ी गिरावट के बाद जनवरी में जहां कारों और उपयोगी वाहनों की बिक्री पटरी पर लौटती दिखी दी, वहीं दोपहिया वाहनों में गिरावट जारी रही। हालांकि, दिसंबर 2016 के मुकाबले दोपहिया वाहनों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है। देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्मामा कंपनी मारुति सुजूकी की बिक्री 25.7 प्रतिशत बढ़कर 133768 पर पहुंच गई। इसमें कारों की बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर पिछले साल जनवरी के 87757 की तुलना में इस साल जनवरी में 103276 इकाई रही। उपयोगी वाहनों की बिक्री 101 फीसदी की तेज बढ़ोतरी के साथ 16313 पर तथा वैनों की 34.9 प्रतिशत बढ़कर 14179 पर रही। उसका निर्यात भी 44.8 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी के साथ 10462 इकाई पर पहुंच गया। दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री भी 10.5 प्रतिशत बढ़कर 42,017 पर पहुंच गई। पिछले साल उसने 38,016 कारें बेची थीं। उसका निर्यात भी 58 फीसदी बढ़कर 9,817 इकाई रहा। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री 17135 से घटकर 15,592 इकाई रह गई, जबकि निर्यात 400 से बढ़कर 982 पर आ गया। उपयोगी वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल घरेलू बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 37042 रह गई। इसमें उपयोगी वाहनों की बिक्री नौ फीसदी गिरकर 20,096 इकाई रही। कारों तथा वैनों की बिक्री 17 फीसदी तथा वाणिज्यिक वाहनों की तीन फीसदी कम होकर क्रमशः 879 तथा 13,890 पर आ गई। तिपहिया वाहनों की उसकी बिक्री भी 28 फीसदी घटकर 3,056 इकाई रही। कंपनी का कुल निर्यात 27 प्रतिशत घटकर 2261 पर रहा। महिंद्रा के ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ी है। घरेलू बाजार में यह तीन फीसदी बढ़कर 14776 पर तथा निर्यात 71 फीसदी बढ़कर 1133 पर पहुंच गया। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 41428 पर लगभग स्थिर रही। इसमें यात्री वाहनों की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 12907 पर पहुंच गई। कंपनी ने बताया कि इसमें पिछले साल लांच टियागो का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही उसने हाल ही में लांच किए गए उपयोगी वाहन हेक्सा के लिए भी अच्छा प्रतिसाद मिलने का दावा किया है। हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सात फीसदी घटकर 28521 इकाई रह गयी। जनवरी में यात्री एवं वाणिज्यिक वाहन मिलाकर उसका निर्यात भी 13 प्रतिशत घटकर 4921 पर आ गया। वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 14872 पर पहुंच गई। पिछले साल जनवरी में उसने 13886 वाहन बेचे थे। इनमें मध्यम एवं भारी वाहनों की बिक्री आठ फीसदी बढ़कर 12056 पर तथा हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 2816 इकाई रही। दोपहिया वाहन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 13.54 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल जनवरी में घरेलू बिक्री और निर्यात मिलाकर उसने कुल 563348 वाहन बेचे थे जो इस साल जनवरी में 487088 इकाई रह गई। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि दिसंबर 2016 की तुलना में बिक्री बढ़ी है जिससे नोटबंदी का असर कम होता दिख रहा है। पिछले साल दिसंबर में उसने निर्यात समेत कुल 330202 वाहन बेचे थे। दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया की घरेलू बिक्री दो फीसदी बढ़कर 368145 इकाई पर पहुंच गई। उसका निर्यात 21341 इकाई रहा, जो 16968 इकाई रहा था। इस प्रकार कुल बिक्री तीन फीसदी बढ़कर 389486 इकाई पर पहुंच गई। बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री भी 16 प्रतिशत घटकर 135188 इकाई रह गई। पिछले साल जनवरी में उसने 161870 वाहन बेचे थे। उसका निर्यात भी 19 फीसदी घटकर 106729 पर आ गया। निर्यात समेत कुल बिक्री गत वर्ष जनवरी के 293939 से कम होकर 241917 इकाई पर आ गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App