यूनिटेक कंपनी पर कार्रवाई के निर्देश

By: Feb 8th, 2017 12:02 am

अंबाला में सुविधाएं न देने पर उपायुक्त प्रभजोत का कड़ा फै सला

 अंबाला— उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने अंबाला शहर में यूनिटेक कंपनी द्वारा सेक्टर-16 अंबाला में प्लाटधारकों से पैसे लेने के बावजूद अब तक विकसित न करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिकायतकर्ताओं के माध्यम से शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल को कंपनी के विरुद्ध एफ आईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इस मामले को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त प्रभजोत सिंह की अध्यक्षता में प्लाट आवेदकों, कंपनी प्रतिनिधि, जिला नगर योजनाकार की एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल और एसडीएम सुभाष चंद्र सिहाग भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। प्लाटधारकों ने सीएम विंडो पर शिकायत डाली की थी कि यूनिटेक द्वारा अंबाला में गुरूद्वारा मंजी साहिब के नजदीक 64.40 एकड़ क्षेत्र में कालोनी विकसित करने के लिए ग्राम एवं नगर आयोजन विभाग से वर्ष 2011 में लाइसेंस प्राप्त किया था। कंपनी द्वारा 272 लोगों को प्लाट अलॉट करके उनसे राशि जमा करवा ली, लेकिन अभी तक वहां पर सड़क, सीवरेज सहित कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है, जबकि यह सभी सुविधाएं वर्ष 2013 तक उपलब्ध होनी चाहिए थी। ग्राम एवं नगर आयोजन विभाग द्वारा ऐसे मामलों के निपटान के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में शिकायत निवारण समिति का प्रावधान किया गया है। उसी प्रावधान के तहत उपायुक्त ने सीएम विंडो की शिकायत के लिए कंपनी प्रतिनिधि तरुण मल्होत्रा तथा प्लाटधारकों राजेश लूथरा, अशोक कुमार सहित अन्य शिकायतकर्ताओं का पक्ष सुनने के बाद इस मामले में कंपनी को दोषी मानते हुए सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला नगर योजनाकार को भी निर्देश दिए कि वे बैठक की कार्रवाई की रिपोर्ट आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए अपने विभाग के निदेशक को भेजने के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App