यूपी के मजदूर ने धर्मपुर में व्यापारी को लगाया 40 हजार का चूना

By: Feb 3rd, 2017 5:55 pm

LOGO2धर्मपुर— धर्मपुर बाजार में ठाकुर हार्डवेयर के व्यापारी को यूपी गोरखपुर से आया मजदूर 40 हजार का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार युपी गोरखपुर का अखिलेश पिछले काफी समय से धर्मपुर में रह रहा था और टायल लगाने का कार्य करता था तथा ठाकुर हार्डवेयर में उसका आना जाना लगा रहता था । बुधवार को ठाकुर हार्डवेयर के मालिक विटू ने उसे ४० हजार रूपये बैंक में जमा करवाने के लिए भेजा। हालाकि इससे पहले भी वह कई बार बैंक में पैसे जमा कर चुका था और व्यापारी का विश्वास इस कारण उस पर बना हुआ था। बुधवार को भी व्यापारी ने 40 हजार जमा करने के लिए दिये लेकिन जब काफी समय हो गया और वह वापिस नहीं आया तो व्यापारी ने बैंक फोन किया। इस पर बैंक वालों की बात सुन कर व्यापारी के पैरों तले जमींन खिसक गई। बैंक कर्मियों ने बताया कि अभी तक किसी ने उसके खाते में 40 हजार रूपये जमा नहीं करवाएं हैं। इसके बाद व्यापारी ने इसकी रिर्पोट पुलिस थाना धर्मपुर में दर्ज करवाई है, लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि उक्त प्रवासी मजदूर का थाने में पंजीकरण ही नहीं था। इसके बाद सूचना मिलते ही धर्मपुर पुलिस ने सभी थाना चौकियों को इसकी इतलाह कर दी, लेकिन तब तक प्रवासी मजदूर क्षेत्र से गायब हो चुका था। पुलिस थाना प्रभारी धर्मपुर जय लाल ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वह बाहरी लोगों पर विश्वास न करें तथा अपना कीमती सामान व नगदी उनके पास न दें। अगर कोई व्यक्ति उनके घर में किराये में रहता है या फिर किसी के पास मजदूरी का कार्य करता है तो उसका पंजीकरण नजदीकी पुलिस चौकी व पुलिस थाना में करवायें तथा कोई संदिग्ध्य व्यक्ति घुमता हुआ दिखाई दे इसकी सूचना तुंरत पुलिस चौकी व पुलिस थाना को दें। उन्होंने कहा किउक्त मजदूर की तलाश की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App