राजधानी में म्यूजिक वीडियो ‘याद’ लांच

शिमला – शिमला में हिल्स क्रिएटिव ऑय प्रोडक्शन के बैनर तले ऋषभ सल्होत्रा की पहली पंजाबी म्यूजिक वीडियो ‘याद’ को लांच विजय फोरम के चेयरमैन तरसेम भारती ने किया। इस गाने के बोल व डायरेक्शन प्रदीप कुमार ने किया है और म्यूजिक बुल्लेशाह विशाल ने दिया है। वीडियो की अधिकतर शूटिंग शिमला और इसके आसपास के क्षेत्रों में की गई है। वीडियो लांच के अवसर पर ऋषभ ने चन्ना म्यूजिक अकादमी व अपने गुरु विनोद चन्ना का भी धन्यवाद किया और साथ ही भविष्य में जल्दी ही एक नई वीडियो लांच करने की बात कही। इस अवसर पर डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी राजेश कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर नरेंद्र कुमार, हर्ष सहोता, विकास चंदेल, तरुण व ईशान मौजूद रहे।