रावत ने निकाले दो दर्जन बागी

By: Feb 3rd, 2017 12:02 am

कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय लड़ रहे प्रत्याशियों पर गाज

 देहरादून— उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय के रूप में खड़े कांग्रेस के करीब दो दर्जन बागी नेताओं को गुरुवार को पार्टी ने बाहर निकाल दिया। काफी समय से बागियों को मनाने में जुटी कांग्रेस ने बुधवार को नाम वापसी की आखिरी तिथि गुजर जाने के बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने यहां बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी कांग्रेस नेताओं को तत्काल प्रभाव से छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ खड़े बागियों के अंतिम दिन तक नाम वापस न लेने के कारण इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए उन्हें पार्टी से बाहर किया गया है। पार्टी से बाहर निकाले गए प्रमुख नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के विशेष कार्याधिकारी आर्येंद्र शर्मा भी शामिल हैं, जो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के खिलाफ सहसपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

70 सीटों पर अब 687 प्रत्याशी

देहरादून — जांच में 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो जाने के बाद उत्तराखंड में 15 फरवरी को 70 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब कुल 687 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों बड़े राजनीतिक दलों ने प्रदेश की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और सोमवार को हुई जांच में सभी के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। प्रदेश निर्वाचन कार्यालय से जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा निरस्त होने वाले 20 नामांकन पत्र निर्दलीयों के रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App