राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएं श्रमिक

बीबीएन —  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बद्दी में श्रमिक वर्ग बैठक का आयोजन किया जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर क्षेत्र प्रचारक प्रेम कुमार केंद्र दिल्ली ने शिरकत की। बैठक में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक वर्ग के प्रतिनिधियों  जिसमें औद्योगिक कामगार, हेयर ड्रेसर, धोबी, टेलर, चिकन विक्रेता, स्क्रैप विक्रेता, ढाबा संचालक व टी स्टाल, आटो चालक, ड्राइवर, मोची, पेंटर, पूर्व सैनिक, लेबर, सफाई कर्मचारियों सहित दो दर्जन श्रेणियों ने भारी संख्या में शिरकत की । प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इन महत्त्वूर्ण वर्गों का देश व समाज के विकास में अहम योगदान है और इनके बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा इस वर्ग को सिर्फ जागरुक करने की जरुरत है ताकि यह राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सके। प्रांत प्रचारक प्रचारक संजीवन कुमार ने कहा कि जरुरी नहीं है कि अमीर व शिक्षित लोग ही देश भक्त हो सकते हैं बल्कि अशिक्षित व गरीब लोग देशभक्त हो सकते हैं। उन्होंने श्रमिक वर्ग के प्रतिनिधियों से राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया और देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्र विरोधी ताकतों व कार्यों पर नजर रखने का आग्रह किया। जिला प्रचारक नालागढ़ पवन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संघ व्यक्ति निर्माण व चरित्र निर्माण का कार्य करता है ताकि एक स्वस्थ व निर्भिक समाज की स्थापना हो सके। उन्होंने कहा कि हम अपने स्वरोजगार व नौकरी संबधी कार्य करने के साथ साथ समरसता युक्त समाज के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। उन्होने कहा कि पूरे देश में संघ के विभिन्न प्रकल्व व सेवा कार्य चलते हैं और संघ समाज को जोडने का काम करता है तकि हम पुनः विश्व गुरु बन सकें। जिला कार्यवाह महेश कौशल ने आए हुए सभी श्रमिक वर्ग प्रतिनिधियों का आभार जताया और आह्वान किया कि अपने अपने क्षेत्रों में जाकर देश सेवा के कार्य करें। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक प्रेम कुमार के अलावा संघ के प्रांत प्रचारक संजीवन कुमार, विभाग प्रचारक संजय कुमार, जिला संघचालक हरिराम धीमान, जिला प्रचारक पवन कुमार, जिला कार्यवाहक महेश कुमार, जिला कार्यवाहक महेश कुमार, खंड कार्यवाह गणेश दत्त शर्मा, नगर प्रचार प्रमुख संदीप सचदेवा व शारीरिक प्रमुख कमलेश कुमार सहित भिन्न भिन्न कार्यक्षेत्रों से आए श्रमिक वर्ग के प्रतिनिधि मौजूद थे।