रुपया दो महीने की ऊंची पायदान पर

मुंबई— दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डालर के कमजोर पड़ने तथा घरेलू स्तर पर शेयर बाजार की तेजी से अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में गुरुवार को रुपया 10 पैसे चढ़कर करीब दो महीने के उच्चतम स्तर 67.37 रुपए प्रति डालर पर पहुंच गया। सात कारोबारी दिवस में रुपया 84 पैसे मजबूत हो चुका है। गत दिवस बजट से उत्साहित भारतीय मुद्रा 39 पैसे की छलांग लगाकर 67.47 रुपए प्रति डालर पर रही थी। रुपये की शुरुआत मजबूत हुई। यह पांच पैसे की तेजी में 67.42 रुपए प्रति डालर पर खुला। हालांकि, शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव के कारण इसमें भी उठापटक बनी रही। एक समय यह 67.51 रुपए प्रति डालर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया था, लेकिन कमजोर डालर और शेयर बाजार के अंततः हरे निशान में बंद होने से भारतीय मुद्रा भी 10 पैसे की बढ़त में 67.37 रुपए प्रति डालर पर बंद हुई। यह पिछले साल आठ दिसंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। अमरीका में फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक समाप्त होने के बाद बुधवार को जारी बयान में अगली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बारे में स्पष्ट संकेत नहीं मिलने से डालर पर दबाव बना है।