रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर..अस्पताल में लाइनें

By: Feb 12th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  – क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में अब अल्ट्रासाउंड की सेवाएं प्रभावित होंगी। अस्पताल में तैनात दो रेडियोलॉजिस्ट में से एक छुट्टी पर है। क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चिकित्सक एक माह की लीव पर गए हैं। लिहाजा चिकित्सक के एक माह की लीव पर चले जाने से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड का सारा जिम्मा यहां तैनात रेडियोलॉजिस्ट डा. संजीव शर्मा के कंधों पर आ गया है। ऐसे में दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों में से एक के बंद रहने से दूसरे में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। शनिवार के दिन भी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मरीजों का जमावड़ा लग रहा है। बता दें कि मौजूदा समय में रेडियोलॉजिस्ट डा. संजीव शर्मा के अस्पताल में तैनात रहने से अल्ट्रासाउंड की सेवाएं जारी हैं, लेकिन आगामी दिनों में मरीजों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। इस माह एकमात्र चिकित्सक की फील्ड में कैंप ड्यूटी होने से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सेवाएं दोबारा चरमराने वाली हैं। इस बीच यदि चिकित्सक को कोर्ट एविडेंस के लिए जाना पड़े तो दोनों सेंटरों पर ताले लटक जाएंगे। लिहाजा अस्पताल में एक मात्र रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती से जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड का कार्यभार बढ़ेगा। साथ ही मरीजों को अल्ट्रासाउंड सुविधाओं से रोजाना दो चार होना पड़ सकता है। इन असुविधाओं का सबसे ज्यादा खामियाजा गर्भवती महिलाओं को भुगतना पड़ सकता है। गौरतलब है कि क्षेत्रीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए रोजाना 70 से 80 गर्भवती महिलाएं पहुंचती हैं। इस दौरान हर सेंटर पर 40 से ज्यादा गर्भवतियों का चैकअप किया जाता है। ऐसे में एक सेंटर के बंद रहने से गर्भवतियों के साथ-साथ अन्य सभी तरह के मरीजों के चैकअप का सारा कार्यभार दूसरे सेंटर पर आ गया है।   अस्पताल की एमएस डा. अर्चना सोनी ने बताया कि एक रेडियोलॉजिस्ट के लीव पर जाने से कैंप में लगी दूसरे रेडियोलाजिस्ट की ड्यूटी कैंसिल भी की जा चुकी है। आगामी समय में भी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सेवा को सुचारू रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App