रेडी गो पर टिकी नजरें

कुल्लू में ऑटो फेयर के अंतिम दिन उमड़ी लोगों की भीड़, ली अहम जानकारियां

कुल्लू — प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल के तीन दिवसीय ऑटो फेयर का शनिवार को समापन हो गया है। इस मौके पर जगरनाथी कंस्ट्रकशन कंपनी के एमडी सुभाष शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने दिव्य हिमाचल के इस प्रयास की जमकर सराहना की कि   जिस तरह से एक ही छत के नीचे सभी कंपनियों की गाडि़यां मुहैया हो रही है, वह एक काबिले तारीफ है। ऑटो फेयर के अंतिम दिन विभिन्न कंपनियों के अति आधुनिक फीचर जानने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी रही।  बता दें कि तीन दिनों तक चले ऑटो फेयर में मुख्य प्रायोजक की भूमिका निभा रहे निसान कंपनी के अधिकृत विक्रेता एसपीजी निसान की रैडी गो पर कुल्लू वासी पूरी तरह से फिदा हुए। लोगों ने ऑटो फेयर के अंतिम दिन रैडी गो गाड़ी के फीचर्स को बारीकी से जाना। रैडी गो गाड़ी का वेस मॉडल दो लाख 80 हजार रुपए से शुरू है। ऐसे में कुल्लू के अधिकतर लोगों ने इस गाड़ी की बुकिंग को भी करवाया। ऑटो फेयर में एसएमएल 5252 एक्स एम ट्रक भी खूब पंसद आया। ऑटो फेयर में विभिन्न लगजरी गाडि़यों के साथ-साथ यहां पर लोगों को कृषि के अति आधुनिक उपकरण खरीदने को मिले। श्री बोसाई एग्रो सर्विस की ओर से ऑटो फेयर में लगाए गए पावर टिल्लर खरीदने के लिए भी लोग ढालपुर में दिव्य हिमाचल के ऑटो फेयर में पहुंचे। इसके साथ ही पावर टिल्लर पर सरकार की ओर से मिलने वाली सवसिडी का भी लोग जमकर फायदा उठाया। ऑटो फेयर में चमचमाती गाडि़यों, दोपहिया वाहनों के साथ-साथ साईकिलें भी ऑटो फेयर में आर्षकण का केंद्र बनी रही। ऑटो फेयर में मुख्य रूप से एसपीजी निसान शिवांश ऑटो इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, गणेशा मोटर्स प्राईवेट लिमिटेड गुटकर मंडी, स्कोडा के अधिकृत विक्रेता देव भूमि मोटर्स प्राईवेट लिमिटेड मंडी, साईं मोटर्स मंडी, टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता हाईटैक सतलुज मोटर्स बाशिंग कुल्लू, श्री बोसाई एग्रो सर्विस भुंतर, फोर्स के अधिकृत विक्रेता राम हरि मोटर्स मंडी, फोक्सबैगन मंडी, हुदंई के अधिकृत विक्रेता संत ऑटोलिंक्स प्राईवेट लिमिटेड कुल्लू, टोयटा के अधिकृत विक्रेता आनंद टोयटा आनंद ऑटो केयर प्राईवेट लिमिटेड मंडी, होंडा के अधिकृत विक्रेता पदम होंडा कुल्लू, ईको राईड एंटरप्राईजेज कुल्लू, कंपीटैंट ऑटो मोबाइल कुल्लू, टीवीएस महादेव एंटरप्राईजेज शाढ़ाबाई टिक्करा बाबड़ी कुल्लू की गाडि़यां ऑटो फेयर की शान को बढ़ाया।