रेल पर दौड़ाने लगे राजनीति की गाड़ी

ऊना —  ऊना-हमीरपुर रेललाइन को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कई राजनीतिक दल के नेता इस रेललाइन के सहारे अपनी नैया पार लगाने की फिराक में है। केंद्र सरकार द्वारा बजट प्रस्तुत किए जाने के बाद आए दिन इस रेललाइन को लेकर भाजपा-कांग्रेस की ओर से बयानबाजी की जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तुत किए गए बजट में हमीरपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा जहां ऊना-हमीरपुर रेललाइन बिछाने के लिए 2850 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाने के दावे किए गए हैं, वहीं आपदा  प्रबंधन बोर्ड के राज्य उपाध्यक्ष इस रेललाइन के लिए मात्र एक करोड़ की राशि स्वीकृत होने की बात कही है, जबकि सांसद की ओर से इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी गई है कि कांग्रेस नेता जिस एक करोड़ रुपए की धनराशि की बात कर रहे हैं, वह राशि ऊना-हमीरपुर रेललाइन के सर्वे के लिए स्वीकृत की गई है। हालांकिऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन बिछाने के लिए 2850 करोड़ रुपए की राशि का बजट में प्रावधान होने के बाद दोनों राजनीतिक दलों की ओर से बयानबाजी शुरू हो गई। बात अभी यहां ही खत्म नहीं हो पाई है। अब सांसद अनुराग ठाकुर ने रेललाइन की प्रक्रिया के बारे में कांग्रेस नेताओं को जानने की सलाह दी है। साथ ही रेललाइन के आगामी कार्य के लिए भी बजट होने की बात कही है। सर्वे पूरा होने के बाद ही आगामी कार्य शुरू होगा। बहरहाल, अभी तक ऊना-हमीरपुर रेललाइन को लेकर बजट का ही प्रावधान हो गया है, लेकिन आगामी भविष्य में कहां और कब तक रेललाइन पहुंचती है यह तो आगामी भविष्य में पता चल पाएगा। बहरहाल जिला में इन दिनों  ऊना-हमीरपुर रेललाइन को लेकर भाजपा-कांग्रेस की ओर से जमकर बयानबाजी की जा रही है। भविष्य में इस मुद्दे का किस पार्टी को लाभ मिलता है, जनता किसको अपना समर्थन देती है, इसका नतीजा चुनावों के बाद ही सामने आएगा