रेहड़ी-फड़ी को अभी और इंतजार

नालागढ़ —  नालागढ़ शहर के रेहड़ी-फड़ीधारकों को खोखा मार्केट के लिए अभी और इंतजार करना होगा। हालांकि नगर परिषद नालागढ़ द्वारा रेहड़ी-फड़ीधारकों को बसाने के लिए अस्थायी तौर पर खोखा मार्केट का निर्माण किया जा रहा था, जिससे उन्हें एक जगह मिलनी थी, वहीं लोगों को रेहड़-फड़ीधारकों के अतिक्रमण से होने वाली परेशानी से निजात मिलनी थी, लेकिन परिषद द्वारा शुरू की गई कवायद को फिलवक्त ब्रेक लग गई है, क्योंकि परिषद द्वारा करवाए जा रहे निर्माण पर एनएच विभाग ने जेसीबी चला दी है, जिससे मामला और आगे खिसक गया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद नालागढ़ में स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट-2014 के तहत खोखा मार्केट बना रही थी, जिसके लिए नालागढ़-स्वारघाट एनएच-21ए मार्ग पर नाले के किनारे अस्थायी तौर पर खोखों का निर्माण कर रही थी, जिसे हाई-वे अथॉरिटी ने बिना परमिशन निर्माण करने पर इन्हें तुड़वा दिया है। नालागढ़ शहर के रेहड़ी-फड़ीधारकों को खोखा मार्केट में बसाने के लिए परिषद को अभी और मशक्कत का सामना करना पड़ेगा। रेहड़ी-फड़ीधारकों के लिए पहले बनी स्ट्रीट वेंडिंग पॉलिसी-2009 को स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट-2014 बनाया गया है, जिसके तहत रेहड़ी-फड़ीधारकों के लिए सुविधा संपन्न खोखा मार्केट तैयार की जानी है।  शहर में अनाधिकृत तौर पर लगी रेहड़ी-फड़ी से जहां सड़कें संकरी हो गई है, आए दिन जाम लगता रहता है। ऐसे में परिषद द्वारा शहर में रेहड़ी-फड़ीधारकों के लिए खोखा मार्केट का निर्माण जहां लोगों को राहत पहुंचाता, वहीं रेहड़ी-फड़ीधारकों को भी एक उपयुक्त स्थल मुहैया होता, लेकिन निर्माण कार्य तुड़वा देने के कारण अब नए सिरे से खोखा मार्केट का निर्माण करने में थोड़ा और वक्त लगेगा।