रेहडि़यों के जाल से नहीं छूट पा रहा मालरोड

सोलन  —  शहर के मालरोड को नो वेंडिंग जोन बनना मुश्किल कार्य बन गया है। प्रशासन द्वारा बार-बार कार्रवाई के बावजूद मालरोड पर रेहड़ी-फड़ी की दुकानें सजी रहना आम बात बन गई है। गौर रहे कि मालरोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद द्वारा करीब हर हफ्ते कार्रवाई की जाती है, लेकिन इस कार्रवाई का अतिक्रमण करने वालों पर कोई भी असर नहीं हो रहा है। मालरोड़ पर प्रतिदिन सड़कों के किनारे रेहडि़यां सजी हुई नज़र आती हैं। नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई तो की जाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से मालरोड अतिक्रमण लगना शुरू हो जाता है। गौर हो कि सोलन शहर में मालरोड पर बढ़ रहे अतिक्रमण से मालरोड का सौंदर्यीकरण करना बहुत मुश्किल है। आए दिन मालरोड के किनारे हो रहे अतिक्रमण के साथ मालरोड को सुंदर व स्वच्छ बनाना प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि मालरोड पर अतिक्रमण लगाने पर समय-समय पर कार्रवाई की जा रहा है व आने वाले दिनों में मालरोड से अक्रिमण को हटाया जाएगा।