रोजज एंड प्रोंगस पार्टी से फ्रेश हुए विद्यार्थी

नालागढ़— विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं के लिए तनाव मुक्त बनाने के दृष्टिगत नालागढ़ उपमंडल के किरपालपुर स्थित शिवालिक वैली स्कूल में रोजज एंड प्रोंगस पार्टी का आयोजन किया गया। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस पार्टी के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को तनाव मुक्त होकर अपनी बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के दृष्टिगत किया गया। स्कूल में आयोजित समारोह में प्रिंसीपल कविता बंसल बतौर मुख्यातिथि पधारी और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई। इस दौरान विभिन्न टाइटलों की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और उन्हें पुरस्कार देकर नवाजा गया। मिस्टर रोजज एंड प्रोंगस तुषार संगर और मिस रोजज एंड प्रोंगस दीक्षा जैन बने। प्लेयर ऑफ दि ईयर का खिताब अनु देवी, हैड टर्नर का खिताब हर्षप्रीत कौर व सिमरप्रीत सिंह  के नाम रहा। अन्य गेम्स में राहुल, राघव, मंयक सैनी व आयुष शर्मा विजयी रहे। प्रिंसीपल कविता बंसल ने कहा कि विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं के लिए तनाव मुक्त बनाने के दृष्टिगत स्कूल में रोजज एंड प्रोंगस पार्टी का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थी अपनी वार्षिक परीक्षाओं के बाद अपनी अपनी स्ट्रीम की ओर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी समय का सदुपयोग करना सीख जाएं तो वह आकाश की बुलंदियों को छू सकते है और बेसिक शिक्षा से ही विद्यार्थियों का आगामी भविष्य तय होता है। उन्होंने कहा कि अब तक की दसवीं कक्षा की पढ़ाई में स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को हर प्रकार की शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों का ज्ञान दिया है और इसके उपरांत विद्यार्थी अपने-अपने कार्य क्षेत्र की ओर आगे बढ़ेंगे।