लकड़ी तस्करी में दो धरे

By: Feb 20th, 2017 12:05 am

भावानगर – किन्नौर के मीरू जंगल से नेप्पल की लकड़ी तस्करी मामले में पुलिस ने नेपाल मूल के दो लोगों को दबोचा है। मीरू जंगल में पकड़े गए नेपाल मूल के छिटुप लामा (26) टाशी छेरिंग (50) नामक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से नेप्पल के पेड़ की गांठे निकाल रहे थे। बताया जा रहा है कि नेप्पल की लकड़ी की गांठ बाजार में काफी महंगी है। इसमें नक्काशी कुरेद कर कटोरियां बनाई जाती हैं। गांव के लोगों ने भनक लगते ही इसकी सूचना भावानगर पुलिस थाने को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मीरू जंगल में दोनों आरोपियों को  नेप्पल की गांठ के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों की सूचना के बाद भावानगर थानाध्यक्ष प्रकाश नेगी ने टापरी पुलिस चौकी से मुख्य आरक्षी अमित की अगवाई में पुलिस टीम को मीरू जंगल में भेजा। पुलिस ने आरोपियों को जंगल से लौटते हुए पकड़ा। आरोपी नेप्पल की गांठ को बैग में छिपा कर ले जा रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर भावानगर थाने में लाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 379 आईपीसी 34 और वन अधिनियम 41, 42 के तहत मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष प्रकाश नेगी के नेतृत्व में पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। डीएसपी किन्नौर बीडी भाटिया ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है व हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App