लगडू को उपतहसील, ज्वालामुखी में पीडब्ल्यूडी-आईपीएच मंडल

By: Feb 3rd, 2017 9:25 pm

newsज्वालामुखी – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शीतकालीन प्रवास के द्वितीय चरण में शुक्रवार को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में घोषणाओं की झड़ी लगा दी। मुख्यमंत्री ने लगडू में उपतहसील व पुलिस चौकी और खुंडिया के कालापानी का पुनः नामकरण कर सुंदरबन करने का ऐलान किया। यही नहीं,  मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग और आईपीएच का डिवीजन खोलने की घोषणा भी की। इसके अलावा उन्होंने कालापानी से बाबा पंजा के लिए सड़क तथा ग्राम पंचायत बाग की धाटी और शिहोरपियां में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र और खुंडियां में फोरेस्ट रेंज कार्यालय खोलने की घोषणा की। सीएम ने लगडू से ताली के लिए वाया मांडू, भेडवां, देवगांव और दोदरू से सौरकलां बाया खेरियां सौर खुर्द सड़क के निर्माण की घोषणा की। यही नहीं, उन्होंने 13.38 लाख से लगडू में पशु अस्पताल व आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने 1.69 करोड़ से लगडू-हरदीपुर पेयजल आपूर्ति योजनाए 4.9 करोड़ रुपए की लागत से नकेड़ खड्ड पुल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगडू के अतिरिक्त भवन की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने लगडू की जनसभा में कहा कि यह क्षेत्र पहले पिछड़ा हुआ था, जबकि अब क्षेत्र में अपार विकास हुआ है। प्रदेश में शिक्षण संस्थान व महाविद्यालय खोलने की भाजपा द्वारा हमेशा ही आलोचना की जाती रही है, परंतु किसी भी क्षेत्र के विकास का आधार शिक्षण संस्थान होते हैं। प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में बड़े राज्यों की श्रेणी में अग्रणी आंका गया है, जो प्रदेशवासियों के लिए गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र का विकास और प्रदेश के लोगों की खुशहाली में विश्वास रखते हैं, जबकि भाजपा विभाजन की पक्षधर रही है। हमें व्यक्तिगत और क्षेत्रीय विकास की बात करनी चाहिए और विभिन्न समुदायों में दरार पैदा करने वालों से बचना चाहिए। प्रदेश सरकार का प्रयास रहा है कि लोगों को पारदर्शी, जवाबदेह और कुशल शासन उपलब्ध करवाया जाए तथा सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों का सभी को भरपूर लाभ मिले। इस मौके पर विधायक संजय रतन ने क्षेत्र में हुए विकास का श्रेय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को दिया। स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील रतन, प्रेम कौशल, ब्रिगेडियर राजेंद्र राणा, कांग्रेस नेता व जिला के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App