लला मेमे की पुण्यतिथि में कुलपति बाजपेयी मुख्यातिथि

By: Feb 11th, 2017 12:05 am

केलांग – हर साल की तरह 15 फरवरी को मनाए जाने वाले लला मेमे की पुण्यतिथि को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी को लेकर लला मेमे फाउंडेशन की समीक्षा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर चंद्र मोहन परशीरा ने इस बार लला मेमे पुण्यतिथि समारोह के मुख्यातिथि प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति एडीएन बाजपेयी होंगे। जबकि बौद्ध विचारक एवं भिक्षु जेसुनमा तेनजिन पालमो तथा अवतारी लामा टुलकू लंग्पोना रिम्पोचे लोगों को प्रचवन देंगे। इस मौके पर  विख्यात इतिहासकार छेरिंग दोरजे, राजीव गुलेपा, मोहन लाल, प्रेम लाल, विनोद, विपिन शाशनी, जंगपो, ताशी, छेरिंग अंगरूप, रोजी शर्मा, शैफाली, शाम आजाद तथा अभिषेक आदि मौजूद रहे।

इन विभुतियों को मिलेगा सम्मान

लला मेमे फाउंडेशन इस साल भी बेहतर काम करने वाली विभुतियों को सम्मानित करेगी। इसमें कमांडिंग अफसर बलबीर सिंह, कैप्टन प्रेम जीत, कर्नल एके अवस्थी, लेफ्टिनेंट कर्नल विजय, मेजर जयवर्द्धन, रजत, कर्मा दावा, खीमी राम, अश्वनी, एचएएस जिग्मेद, एनडीए शिवेन, तनिषा, रोहिणी, डा. राजीव, कृष्णा ताशी पालमो, पूजा, पूनम, मोनिषा, कल्पना, ताबो महिला मंडल, अनिल, मेंथोक सेल्फ हेल्प ग्रुप काजा, सूबेदार रिगजिन दोरजे, ब्रिगेडियर डीएन भट्ट, संत कुमार, रिगजिन नमग्याल, अली जॉन सिंह, छात्र होस्टल कुल्लू महाविद्यालय, ताशी बोद्ध, कमलेशे, ट्राइबल कर्मचारी संघ स्पीति, लामा तेनजिन ग्याल्सन, नेहा, प्रियंका, दीपिका ठाकुर तथा दावा डोलमा आदि शामिल हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App