लाहुल के लिए रेगुलर हो चौपर की उड़ान

By: Feb 16th, 2017 12:05 am

केलांग  —  जिला लाहुल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में कांग्रेस कमेटी ने एक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश सचिव नोरबू बौद्ध ने की। बैठक में लाहुल के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। पार्टी के प्रवक्ता अनिल सहगल ने बताया कि बैठक में लाहुल-स्पीति के विकास पर पार्टी ने विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि विधायक रवि ठाकुर के नेतृत्व में सामान विकास को तरजीह दी गई है और प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से विकास कार्य हुए हैं। प्रवक्ता के दौरान कांग्रेस कमेटी ने लाहुल-स्पीति के लिए हेलीकॉप्टर की सुचारू रूप से चलाने की सरकार से मांग की है। कमेटी ने मांग की है कि लाहुल में अभी इंटरव्यू देने वाले परीक्षार्थी और हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारी फंसे हुए हैं जिन्हें कुल्लू आना है। वहीं, लाहुल के 23 चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को कुल्लू के विभिन्न स्कूलों में ज्वाइनिंग देनी है वे भी लाहुल में फंसे हुए हैं। वहीं, कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और विधायक रवि ठाकुर से आग्रह किया है कि केलांग में भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान केंद्र के लिए शीघ्र जमीन  का प्रावधान किया जाए। वहीं, लाहुल-स्पीति में बर्फबारी से क्षतिग्रस्त हुए बिजली पोलों को दुरुस्त करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारियों को आदेश देने की गुहार लगाई है। वहीं, संचार सुविधा को भी बहाल करने के लिए अधिकारियों को सुचारू करने की मांग की है। प्रवक्ता ने बताया कि 16 फरवरी को जनजातीय भवन भुंतर में भी जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। जिसमें लाहुल-स्पीति के प्रदेश बूल फेडरेशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रघुवीर ठाकुर, जिला के प्रभारी सुंदर सिंह ठाकुर और उदयपुर और केलांग ब्लॉक कांग्रेस के प्रभारी हरिचंद शर्मा भी बैठक में विशेष रूप से शिरकत करेंगे। बुधवार को केलांग में आयोजित बैठक में पीसीसी सचिव पामा राम, वरिष्ठ कार्यकर्ता करमा तंजिन, महासचिव ज्ञालछन ठाकुर, पूर्व पार्टी उपाध्यक्ष सोनम, नावांग, दोरजे, प्रमोद, दोरजे कारपा, शरब, दवा अनुजी, नोबर आदि अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App