लॉरेल पब्लिक स्कूल में फेयरवेल

कुल्लू  —  बुधवार को लॉरेल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया। जमा एक के छात्रों ने जमा दो छात्रों का कार्यक्रम में पहुंचने पर तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रिंसीपल निशा वोध ने जमा दो छात्रों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद जमा एक के छात्र समीर, राधिका, हेमंत ने स्वागत गीत पेश किया। कार्यक्रम में जमा दो की छात्राएं प्रेरणा, अर्पणा, आशा, अक्षिता और सोनम ने फेयरवेल डांस की प्रस्तुति पेश की। साथ ही जमा दो के छात्रों ने विदाई गीतों को गाकर पूरे वातावरण को भावुक बना दिया। जमा दो के बच्चों ने विदाई भाषण में सभी अध्यापकों का धन्यावाद किया और साथ ही उन्होंने स्कूल के डायरेक्टर राकेश वौध की अभूतपूर्व कार्यशेली की सराहना करते हुए कहा कि लॉरेल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुल्लू का सर्वश्रेष्ठ स्कूल बनने की तरफ अपना पहला कदम बढ़ा चुका है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न तरह की प्रस्तुतियां पेश की गइर्ं।  फेयरवेल समारोह के दौरान प्रेरणा शर्मा को मिस लॉरेल, और जतिन को मिस्टर लॉरेल चुना गया। इसके साथ ही आशा कुमारी को मिस पर्सनेलिटी चुना गया। विदाई समारोह के आखिर में जमा एक के बच्चों ने बेहद खूबसूरत अंदाज में कुल्लवी नाटी पेश की। कार्यक्रम के आखिर में स्कूल के डायरेक्टर राकेश वोध ने जमा दो के छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम का समापन किया।