लोग जानेंगे कैशलैस योजना

By: Feb 1st, 2017 12:02 am

नौ को रायपुररानी,13 फरवरी को पिंजौर में सजेगा वसंत मेला

पंचकूला — जिला प्रशासन की ओर से सरकार की स्कीमों व कैशलैस ट्रांजेक्शन के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं स्कीमों का लाभ देने के लिए नौ फरवरी को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी व 13 फरवरी को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर में वसंत मेला आयोजित किया जाएगा। उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला जगदीप ढांडा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय में स्थित उनके कार्यालय में इस संबंध में किए जाने वाले प्रबंधों के बारे में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। ढांडा ने अधिकारियों से कहा कि सरकार के निर्णयानुसार लोगों को सरकार की स्कीमों का लाभ देने के लिए बसंत मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले के भव्य आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से विभागों के माध्यम से जो कल्याणकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं, उनके लाभ लोगों को वहीं पर देने की व्यवस्था करें। उन्होंने लीड बैंक व बीएसएनएल के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी कि वे मेले में अपने स्टाल लगाएंगे और लोगों को वहीं पर सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने लीड बैंक के अधिकारियों से कहा कि वे कार्यक्रम में लोगों को कैशलैस ट्रांजेक्शन के लिए भी प्रोत्साहित करें ताकि जिला कैशलैस फ्री हो सके। श्रम विभाग, मत्स्य, सीएससी, आरटीए, जनस्वास्थ्य, बैंक व पुलिस विभाग अपने-अपने स्टाल लगाना सुनिश्चित करेंगे।  बसंत मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक ही जगह पर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ देना है। बैठक में उपमंडल अधिकारी नागरिक कालका आशुतोष राजन, नगराधीश ममता शर्मा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी नम्रता मेहता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App