लोहडर को दिल्ली के सांसद का साथ

By: Feb 28th, 2017 12:01 am

शुक्कर खड्ड से राहत दिलाने को केटीएस तुलसी ने दिए 15 लाख

हमीरपुर —  बिझड़ी की लोहडर पंचायत को शुक्कर खड्ड से राहत दिलाने के लिए दिल्ली के सांसद का हृदय पसीजा है। राज्य सभा सांसद केटीएस तुलसी ने इस पंचायत को बरसात से निजात पाने के लिए 15 लाख की राशि एमपी लैड से जारी की है। इस राशि से शुक्कर खड्ड के बीच रास्ते का निर्माण होगा और तीन माह तक बरसात में पंचायत के लोगों को अलग-थलग नहीं होना पड़ेगा। पेशे से सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस राज्यसभा सांसद हैं। लोहडर पंचायत प्रधान राकेश रानी ने इस समस्या को लेकर सांसदों से संपर्क किया। इसके चलते केटीएस तुलसी ने क्षेत्र की समस्या पर संज्ञान लेते हुए अपनी सांसद निधि से 15 लाख की राशि लोहडर पंचायत के लिए जारी कर दी। उपायुक्त हमीरपुर मदन चौहान का कहना है कि सांसद केटीएस से जारी स्वीकृति पत्र के आधार पर लोहडर पंचायत के लिए कंसरा से धमाणी को पांच लाख और बल्ह रतनु से जंदरोह तक रास्ते के निर्माण के लिए दस लाख की राशि जारी कर दी है। दिल्ली के सांसद से मिली इस राशि से खुश पंचायत प्रधान राकेश रानी वर्मा ने केटीएस तुलसी तथा मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल का आभार प्रकट किया है। पंचायत निवासी रमेश चंद, भाग सिंह, ज्ञान चंद, बीरबल, राजेंद्र, जगदीश, प्रकाश्, मोहिंद्र, कश्मीर, लीला देवी, मीरां, उपप्रधान संजय जसवाल, निर्मला, हंसराज, जगदीश, सुदेश, गोपाल राम, अजीत सिंह तथा मोहिंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए पंचायत प्रधान राकेश रानी के प्रयासों की सराहना की। बताते चलें कि पंचायत प्रधान राकेश रानी के पति भी पेशे से अधिवक्ता हैं। पंचायत प्रधान राकेश रानी ने रिकार्ड मतों से लोहडर पंचायत प्रधान का चुनाव जीता है। इससे पहले वह हमीरपुर नगर परिषद की पार्षद निर्वाचित हो चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App