वसंत पंचमी… कुल्लवी नाटी से लूट ली महफिल

By: Feb 2nd, 2017 12:05 am

पतलीकूहल —  पतलीकूहल के मां दुर्गा के कलामंच पर बुधवार को तकरीबन 36 महिला मंडलों ने नाटी व समूहगान प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश ब्राह्मण कल्याण सभा रमेश शर्मा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। मनाली के विधायक गोविंद सिंह ठाकुर ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। नग्गर खंड के महिला मंडलों की नाटी व समूहगान की इस प्रतियोगिता में महिला मंडलों ने अपनी प्रस्तुति देते हुए वहां पर आए सभी दर्शकों का मनोरंजन किया। कुल्लवी परिधानों से सुसज्जित इन महिला मंडलों ने वसंत पंचमी के दिन पतलीकूहल के दुर्गा मां कलामंच पर कुल्लवी नाटी व समुहगान की प्रस्तुतियां देते हुए इस कार्यक्रम को रंगीन बना दिया। मुख्यातिथि ने महिला मंडलों का इस तरह से प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर उन्हें बधाई के साथ प्रत्येक महिला मंडल को 11-11 हजार रुपए अपनी ओर से दिए। वहीं पर इस कार्यक्रम के आयोजक आशियां ग्रुप को 51 हजार देने की घोषण की। रमेश शर्मा ने महिला मंडलों से मंच से आह्वान किया कि कुल्लवी संस्कृति को संजोए रखने का कार्य जिस तरह से महिला मंडल ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से कर रहे है वास्तव में हमारी संस्कृति की परिभाषा ही यही है। उन्होंने कहा कि महिला मंडलों की इस नाटी व समूहगान प्रतियोगिता में बेटी से लेकर मां तक के प्रतिभागी रहे, जिससे यह लगता है कि नौजवान व बुढ़े मिलकर किस तरह से अपनी संस्कृति को संजोए रखने के लिए तत्पर हैं। इस अवसर मनाली के विधायक गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर आशियां ग्रुप करवाता आया है, लेकिन उस दिन वर्षा होने के कारण महिला मंडलों की इस प्रतियोगिता को वसंत पंचमी के दिन करवाने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि वसंत पंचमी के दिन इस प्रतियोगिता में मां-बहनें और माताएं जिस तरह से कुल्लवी परिधान में सजधज कर आईं, इससे वसंत पंचमी का दिन और भी जगमगाया है। महिला मंडलों की इस प्रतियोगिता में मौसम के खुशगवार रहने से महिलाओं के हौसले भी बुलंद हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि रमेश शर्मा ने लाहुल के समाज सेवी कृष ठाकुर को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया और युवाओं से आग्रह किया कि वे भी समाज की सेवा करने में अपना योगदान दें, जिससे समाज में गरीब लोगों की सहायता हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटबल ट्रस्ट कुल्लू में जिस तरह से गरीबों व असहाय व बीमार लोगों की सहायता कर रहा है उनका यह कार्य समाज के गरीब लोगों का उद्धार कर रहा है। इस ट्रस्ट ने हाल ही में चचोगा गांव के कर्मचंद की चंडीगढ़ जैसे फोर्टिज अस्पताल में किडनियों के खराब होने पर उस के इलाज के 15 लाख रुपए का प्रबंध किया और उसे जिंदगी दिलाई, वहीं एक-दो महीने के बच्चे के दिल में छेद होने पर उसके इलाज के लिए चार लाख से अधिक धनराशि देकर उसे जीवन दिया है। ट्रस्ट का यह ये अभूतपूर्व कार्य है जो ऊझी घाटी में आज से पहले कभी नहीं हुआ लेकिन इस ट्रस्ट ने समाज में असहाय व गरीब लोगों के उत्थान के लिए जिस तरह की पहल की है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं। पतलीकूहल में महिला मंडलों के इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री बालमुकंद राणा, मनाली मंडल के महामंत्री अखिलेश कपूर, कुवेर शर्मा, एडवोकेट अमन, मुकेश शर्मा, बीडीसी दलीप, पूर्व प्रधान चेतराम नेगी, राजीव ठाकुर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App