वाईएमसी खलावन थानाधर फाइनल में

आनी— आनी के ऐतिहासिक रानी बेहड़ा खेल मैदान में पिछले लगभग एक महीने से खेले जा रही सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार को होगा। स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब आनी  के प्रधान सुरेश ठाकुर व संयोजक युवराज ठाकुर ने बताया कि उनका क्लब आनी में पिछले 25 सालों के क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करता आ रहा है, जिसके तहत इस वर्ष के आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 60 टीमों ने सिराज कप के लिए अपना शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच वाईएमसी खलावन थानाधार वर्सिज स्पोर्ट्स क्लब आनी के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 101 रन बनाए, जवाब में थानाधार की टीम ने छह विकेट खोकर 102 रन बनाकर मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। मैच में थानाधार टीम के खिलाड़ी  मोहन  ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए,उन्हें मैन ऑफ  दि मैच चुना गया। पहले सेमीफाइनल में नम्होंग पंचायत के नवनिर्वाचित युवा प्रधान कृष्ण ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में खिलाडि़यों की हौसला-अफजाई की और कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्त्व है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन  के लिए स्पोर्ट्स क्लब को अपनी ओर से 51 सौ रुपए की राशि भेंट की। क्लब कि प्रधान सुरेश ठाकुर ने बताया कि बुधवार को सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच जैहर इलेवन आनी वर्सिज बीएमडी नित्थर के बीच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि मौसम साफ  रहा तो बुधवार को ही प्रतियोगिता का फाइनल मैच भी करवाया जाएगा।