वायरल की चपेट में लोग

हमीरपुर  – मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते ही वायरल बीमारियां लोगों पर हावी होने लगी हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में रोजाना 80 से 90 मरीज वायरल फीवर से ग्रसित पहुंच रहे हैं। इस बार फरवरी माह में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है। सुबह शाम हो रही ठंड और दिन में खिली तेज धूप से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। रात को अचानक बढ़ रही ठंड से लोग वायरल की चपेट में आ रहे है। बीते कुछ दिनों से जिला में सर्दी, जुकाम, बुखार का प्रकोप तेजी से फल फूल रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि ओपीडी में अस्पताल में उल्टी, दस्त, बुखार के रोजाना 200  नए मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। अस्पताल में डाक्टरों को सिर उठाने की फुर्सत तक नहीं मिल रही है। इसके अलावा हृदय रोगों से पीडि़तों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर के मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. संतोष कुमार ने बताया कि ज्यादातर मामलों में लोग एसीडिटी और हृदय रोग के दर्द में अंतर नहीं कर पाते हैं। उन्हें जब तक इसका पता चलता है, तब तक देर हो जाती है। छाती ही नहीं पेट के ऊपरी हिस्से हाथ, जबड़े और कान के पास लंबे समय तक रहने वाला दर्द भी हृदय रोगों का संकेत हो सकता है।