विकासात्मक कार्यों में लाएं तेजी

By: Feb 19th, 2017 12:05 am

भावानगर – खंड स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन शनिवार को भावानगर स्थित ब्लॉक समिति सभागार में विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को विकासात्मक कार्य तेजी से करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने पिछली बैठक में हुई चर्चा के सभी मुद्दों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि काफनू में निर्माणाधीन स्टेडियम का कार्य 31 मई तक पूरा करें। उन्होंने बंद पडे काफनू स्टेडियम का कार्य पूरा कर घास लगाने का काम जल्द शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सुंगरा उपकेंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थांनग में स्टाफ की कमी को पूरा करने का आश्वासन भी दिया व कहा कि सुंगरा गांव के लिए बनी सड़क की टायरिंग इसी वर्ष रिकार्ड समय में पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि टापरी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच से विश्राम गृह तक सड़क की टायरिंग का कार्य पिछले वर्ष 2017-18 तक पूरा कर दिया जाएगा। काफनू से यांगपा सड़क में कांबा तक सोलिंग का कार्य जल्द शुरू किया जाए। निचार से ग्रांगे की पेयजल लाइन की रिमोल्डिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने भावानगर गैस एजेंसी में, जिन लोगों के गैस के नए कनेक्शन लंबित पड़े हैं। उन्हें एक सप्ताह के अंदर कनेक्शन देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बारो कंडे में बिजली बोर्ड एक सप्ताह के अंदर बिजली समस्या का हल करें। उन्होंने कहा कि जानी में बिजली लाइन बिछ गई है। बोर्ड यहां पर जल्द ट्रांसफार्मर लगाएं, ताकि जानी गांव में बिजली आपूर्ति और अधिक बेहतर ढंग से की जा सके। उन्होंने कहा कि काफनू गांव को बनने वाली सड़क का काम जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार को लोक निर्माण विभाग की ओर से काम शुरू करने के लिए अंतिम नोटिस भेजा गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरनी में जेएसडब्ल्यू कंपनी के माध्यम से लैब सुविधा जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में एसडीएम सुरेंद्र मोहन, बीडीओ रमन चौहान, नायब तहसीलदार डीएस नेगी, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा एमएस डोगरा, युवा सेवाएं व खेल अधिकारी गंगा लाल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी पीसी नेगी, पौंडा पंचायत प्रधान राजकुमारी, तरांडा पंचायत प्रधान रीता कढयान  आदि मौजूद थे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App