विकास मुद्दे सीएम के समक्ष रखे

सराहां —  पच्छाद के विकास के लिए मै हमेशा प्रयासरत हूं इसके लिए मैने हमेशा विधानसभा सत्र विकास के मुद्दों को रखा । यह बात विधायक सुरेश कश्यप ने सराहां में बातचीत के दौरान कही। उन्होंने बताया कि विधायक प्राथमिकता की बैठक में पच्छाद के विकास मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। विधायक प्राथमिकता की बैठक में सबसे पहले सड़कों विधानसभा पच्छाद की सड़कों की खस्ता हालत को सुधारने की मांग की गई। सराहां चंडीगढ़ के कार्य को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वर्ष 2007 से इस सड़क का कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि जो सड़क अब तक पक्की गई वे मात्र एक साल में ही उखड़ चुकी है। यही नहीं हाल ही में नवंबर माह में खलोग से थानी तक की गई टायरिंग मात्र दो महीने में ही जगह-जगह उखड़ गई है। विधायक ने मांग की कि सड़क के कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए और उसमे गुणवत्ता से कार्य पुरा कराया जाए। इसी तरह छैला नैरीपुल सड़क की टायरिंग भी उखड़ चुकी है । सड़क पर मोटी लेयर की टायरिंग की जाए क्योंकि इस सड़क पर सेब से लदे भारी ट्रकों की आवाजाही ज्यादा है। विधायक ने मांग की कि वर्ष 2015-16 व 2016-17 में विधायक प्राथमिकता के तहत बागथन बनैठी राजगढ़ चंदोल सड़क को डाला गया था लेकिन यह सड़क अभी तक मात्र राजगढ़ से चंदोल तक ही बन पाई है और राजगढ़ से बनेठी तक की डीपीआर अभी तक पेंडिग है। विधायक ने मांग की कि उनके पच्छाद विस क्षेत्र में पांच एनएच मार्ग केंद्र द्वारा दिए गए है, जिसकी डीपीआर राज्य सरकार ने अभी तक केंद्र को नहीं भेजी है अतः इसकी डीपीआर तैयार कर केंद्र को भेजी जाए। तीन पुल जिसमे बघार गांव की नलतर खड्ड, कोट गांव की क्वाल खड्ड व टिंडू खड़ीमू के साथ लगते कमलोग खड्ड पर बनने वाले पुलों की डीपीआर शीघ्र बनाई जाए। आईपीएच में स्टाफ  की भारी कमी को पूरा किया जाए। राजगढ़ व सराहां डिग्री कालेजों मे साइंस की क्लाशें जल्द शुरू की जाएं। सराहां आईटीआई का अभी तक अपना भवन नही है इसके भवन का निर्माण शीघ्र किया जाए तथा यहां केवल दो ही ट्रेड है जिन्हे बढ़ाया जाए। पझौता में जो मुख्यमंत्री द्वारा आईटीआई खोलने की घोषणा की गई थी उसे शीघ्र प्रारंभ किया जाए।