शामती बाइपास के कार्य का निरीक्षण

सोलन —  सामाजिक न्याय एवं अधिकारी मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने शामती बाइपास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बाइपास को निर्धारित समयावधि में बनाया जाए, ताकि सिरमौर, शिमला और सोलन के लोग इससे लाभान्वित हो सके। डा. शांडिल ने कहा कि 5.41 किलोमीटर लंबे इस बाईपास के निर्माण पर 26 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बाईपास सोलन शहर से यातायात के दबाव को कम करेगा । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाइपास के निर्माण में यदि कोई रुकावट हो तो उसे शीघ्र दूर किया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जिले की सभी सड़कों की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शामती बाईपास मार्ग के कार्य को दोनों ओर से आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर निरंतर ध्यान रखते हुए इसे युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए और यदि आवश्यकता पड़े तो कार्य दो शिफ्ट में किया जाए।