शीतल लेफ्टिनेंट-डा. राम को शिक्षक पुरस्कार

By: Feb 11th, 2017 12:03 am

NEWSआनी— क्षेत्र के शरनधार गांव की बेटी शीतल ठाकुर ने आर्मी में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन किया है। शीतल के चयन से परिजनों, अध्यापकों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। शीतल के पिता प्रवीण कुमार अध्यापक हैं व माता चंद्रकांता गृहिणी हैं। शीतल टांडा मेडिकल कालेज में बतौर स्टाफ नर्स तैनात थीं। शीतल की 10वीं तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर आनी में हुई, जहां पर वह दसवीं तक टॉपर रहीं। वहीं जमा दो की शिक्षा हमीरपुर के हिम अकादमी से उत्तीर्ण की। इसके बाद शीतल ने मंडी से जीएनएम और पीजीआई चंडीगढ़ से बीएससी नर्सिंग की है। शीतल ने बताया कि उन्हें बचपन से आर्मी में जाने का शौक नहीं था, लेकिन वक्त के साथ मन में था कि आर्मी में जाकर देश सेवा कर सकूं। इसी मंशा को लेकर शीतल ठाकुर ने 2016 में लखनऊ में परीक्षा दी थी। नई दिल्ली के आर्मी बेस अस्पताल में साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद शीतल का बतौर नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में चयन हो गया। शीतल की पोस्टिंग गोवा के पणजी में हुई है।

NEWSबिझड़ी— पंचायत रैली जजरी के डा. राम रोशन शर्मा को भारतीय कृषि अनुसंधान द्वारा 2016 के प्रतिष्ठित उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डा. राम रोशन विश्व प्रसिद्ध कृषि संस्थान पूसा नई दिल्ली में कार्यरत हैं। यह पुरस्कार डा. शर्मा को पिछले 30 वर्षों में अध्यापन के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु दिया गया है। दिल्ली में आयोजित 55वें दीक्षांत समारोह में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन द्वारा डा. शर्मा को पुरस्कृत किया गया। डा. शर्मा ने प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से कृषि स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने पूसा संस्थान नई दिल्ली में तकनीकी सहायक के पद पर सेवाएं देना शुरू कीं। वर्ष 1994 में यहीं से स्नातकोत्तर उद्यान विभाग में प्रथम स्थान हासिल किया और 1995 में उन्होंने कृषि अनुसंधान सेवा की परीक्षा पास कर वैज्ञानिक का पद हासिल किया। डा. रोशन शर्मा को इससे पहले भी कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। डा. रोशन शर्मा की इस उपलब्धि से पूरे देश व प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App