शोपा-लालग पेयजल योजना जनता की

करसोग  —  विधानसभा के सभी गांवों में नियमित रूप से पेयजल मिले इसको लेकर वर्तमान सरकार पूरी तरह प्रयासरत है व उसी कड़ी में बुधवार को लगभग 70 लाख रुपए की दो पेयजल संवर्द्धन योजनाओं को जनता के प्रति विधायक व सीपीएस मनसा राम ने समर्पित किया। बुधवार को पहली संवर्द्धन की गई शोपा-लालग योजना को मझास गांव में विधायक व सीपीएस मनसा राम द्वारा समर्पित करते हुए कहा गया कि करसोग का चहुंमुखी विकास सरकार की प्राथमिकता है, जिसके चलते सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य योजनाओं में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। विधायक व सीपीएस मनसा राम ने कहा कि शोपा-लालग पेयजल योजना, जिस पर लगभग 34 लाख रुपए खर्च किए गए हैं उसमें संबंधित क्षेत्र के लगभग 500 लोगों को पेयजल की सुविधा मिली है तथा इस योजना के माध्यम से लगभग पौना दर्जन गांव के लोगों को यह सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि शोपा-लालग योजना का पानी गांव जरोटलू, मझास-प्रथम, मझास द्वितीय, शोपा, नाहवीं, मशोग, अपर लालग, लालग के लोगों को अब इस योजना का पानी नियमित रूप से मिलेगा। विधायक व सीपीएस मनसा राम के हाथों दूसरी संवर्द्धन की गई पेयजल योजना भंडारनू का भी लोकार्पण किया गया जिस पर उन्होंने भंडारनू गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास ही संपूर्ण क्षेत्र का विकास है, जिसके  चलते गांव की समस्याओं को प्राथमिकता पर चरणबद्ध तरीके से दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भंडारनू पेयजल योजना पर लगभग 34 लाख रुपए खर्च किए गए हैं व करसोग उपमंडल मुख्यालय के समीप भंडारनू गांव व पंचायत का काफी बड़ा क्षेत्र है, जिसमें पेयजल की समस्या के समाधान के लिए 34 लाख रुपए की योजना बुधवार को समर्पित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि भंडारनू पेयजल योजना से तीन बड़े क्षेत्र के गांव भंडारनू, नेहरा व देओरी के लगभग  आठ सौ लोगों को रोजाना नियमित रूप से पानी मिलेगा व पूर्व की पेयजल समस्याओं को इस योजना से पूरी तरह राहत मिली है। भंडारनू में उन्होंने जनता को बताया कि सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि योजनाओं को समय पर मूर्तरूप दिया जा सके, ताकि ग्रामीण लोगों को इसका लाभ मिले।