श्वेता विश्वास से लबरेज

By: Feb 9th, 2017 10:08 pm

प्रोफाइल-3

नाम — श्वेता

माता — सुमन शर्मा

पिता — बृज मोहन शर्मा

शौक — मॉडलिंग-एक्टिंग

NEWSNEWSऊना— कालेज में अपनी सीनियर को ‘मिस हिमाचल’ के बड़े मंच पर परफार्म करते देख मॉडलिंग में कुछ कर गुजरने की चाह ऊना की श्वेता को ‘दिव्य हिमाचल’ की अनूठी पहल ब्यूटी विद ब्रेन की ओर खींच लाई। इसे श्वेता का ‘मिस हिमाचल’ प्रतियोगिता को लेकर पैशन ही कहेंगे कि लगातार दो बार ऑडिशन में असफल होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। श्वेता ने दृढ़ निश्चय व संकल्प के साथ तीसरी बार ‘मिस हिमाचल’ प्रतियोगिता को ऑडिशन दिया व टॉप-22 में जगह पक्की कर ली। ऊना जिला के हरोली के गोंदपुर बुला गांव से संबंधित 23 वर्षीय श्वेता शर्मा के पिता बृज मोहन शर्मा पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि उनकी मां सुमन शर्मा गृहिणी हैं। उन्होंने रायत बाहरा होशियारपुर संस्थान से सीएसई में बीटेक की डिग्री प्राप्त की। श्वेता ने कहा कि उसे मॉडलिंग व एक्टिंग का शौक रहा है। इसी कारण उसने इस फील्ड को अपनाया है। ‘मिस हिमाचल’ का बैनर उसे अपने शौक को पूरा करने के लिए एक उपयुक्त मंच लगा, जिसके माध्यम से वह अपने लक्ष्य को पा सकती हैं। श्वेता ने बताया कि बीटेक करने के बाद उसे पिछले वर्ष ही गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जाब मिल गई, लेकिन इसके बाद भी मॉडलिंग व एक्टिंग के प्रति अपने क्रेज को भूला नहीं पाईं। उन्हें अपने माता-पिता से मॉडलिंग के क्षेत्र में कार्य करने का सपोर्ट मिला है। श्वेता ‘मिस हिमाचल’ का ताज पहन मॉडलिंग-एक्टिंग में नाम कमाना चाहती है। विभिन्न विषयों व तथ्यों के बारे में पढ़ना-जानना, डांस व परिवार के साथ समय बिताना उनके शौक में शुमार है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रदेश की बालाओं को मिस हिमाचल के रूप में एक बेहतरीन मंच प्रदान किया है। इसके माध्यम से गर्ल्ज को मॉडलिंग के क्षेत्र में स्थापित होने का सुनहरा अवसर मिला है। वहीं इसमें भाग लेने से आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App