संतोषगढ़ में जहरीली गैस का रिसाव

By: Feb 2nd, 2017 12:22 am

बर्फ कारखाने में अमोनिया की लीकेज से हड़कंप, बड़ा हादसा टला

newsसंतोषगढ़— संतोषगढ़ क्षेत्र में स्थित बर्फ कारखाने में जहरीली अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण हड़कंप मच गया। कारखाने में गैस का अचानक ही रिसाव होने के कारण काम कर रहे लोगों का दम घुटना शुरू हो गया, लेकिन अग्निशमन केंद्र की टीम ने पांच लोगों को कारखाने से सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि इस दौरान जहरीली गैस के फैलने की आशंका के चलते क्षेत्र को भी खाली करवा दिया गया था। दोपहर के समय करीब तीन घंटे तक चले इस आपरेशन के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। हालांकि गैस रिसाव को लेकर शहर में किसी भी अप्रिय घटना को लेकर स्थानीय लोग सहम उठे थे। जानकारी के अनुसार बुधवार को संतोषगढ़ में बर्फ के कारखाने में अचानक जहरीली गैस फैल गई। मामले की सूचना अग्निशमन केंद्र टाहलीवाल व ऊना अग्निशमन केंद्र को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र ऊना के प्रभारी सरवन कुमार, रोशन सिंह, टाहलीवाल केंद्र के प्रभारी जयपाल सिंह, लीडिंग फायरमैन कर्मचंद, करतार सिंह, प्रेम चंद, राम सिंह, सुभाष कुमार, सतनाम सिंह, परविंद्र कुमार, राजेश राणा, संजीव कुमार, हैप्पी पर आधारित टीम दो दमकल वाहनों को लेकर मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन केंद्र की टीम ने मौके पर जाकर बर्फ कारखाने में अमोनिया गैस के रिसाव के चलते क्षेत्र को खाली करवाया है। इसके बाद जहरीली गैस को बंद करने के लिए बीएसेट का प्रयोग कर प्लांट के बीच लगे मेन बाल्ब को बंद कर दिया। अग्निशमन केंद्र के प्रभारी सरवन कुमार ने बताया कि टाहलीवाल व ऊना के दमकल कर्मचारियों ने संतोषगढ़ की आईस फैक्टरी में अमोनिया गैस के रिसाव को समय पर रहते नियंत्रण में कर लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App