सकड़ी स्कूल में खाई से खतरा

By: Feb 3rd, 2017 12:05 am

बड़सर – राजकीय माध्यमिक पाठशाला सकड़ी के भवन के पीछे का हिस्सा  पिछली बरसात के दिनो क्षतिग्रस्त होने के चलते कभी भी कोई हादसा हो सकता है। आलम यह है कि बरसात के दिनों में क्षतिग्रस्त हुए हिस्से पर डंगा न लगने के कारण कभी भी कोई अनहोनी घट सकती है। बताते चलें कि पिछली वर्ष की बरसात के दिनों में हुई बारिश के कारण भवन के पीछे का कुछ हिस्सा बारिश के पानी से बह गया था, जिसके चलते भवन के पीछे सड़क की ओर से एक हिस्से में तकरीबन 25 फीट गहरी खाई बन चुकी है। भवन के पीछे की भूमि धंसने के कारण स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को खतरा बना हुआ है तथा शिक्षकों को बच्चों की कड़ी देखभाल करनी पड़ रही है कि अचानक कभी बच्चे खेलते हुए उस गहरी खाई में गिर न जाए।  इस मैदान का एक तरफ  गहरी खाई में तबदील होने से स्कूल भवन को भी खतरा बना हुआ है। अगर इस भवन के पीछे बनी गहरी खाई में अतिशीघ्र डंगा न दिया गया तो कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। यहां तक कि स्कूल के भवन को भी खतरा हो सकता है। लिहाजा स्थानीय लोगों में कुलवंत पटियाल, मान सिंह, श्रवण सिंह, प्रताप सिंह, राकेश कुमार, शंभू राम आदि का कहना है कि इस समस्या बारे कई बार चुने प्रतिनिधियों व लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया जा चुका है।  स्थानीय लोगों ने मुख्य संसदीय सचिव आईडी लखनपाल से संबंधित विभाग को आदेश देकर शीघ्र उक्त स्थान पर डंगा लगवाने की गुहार लगवाई है। इस संदर्भ में स्थानीय पंचायत उपप्रधान कुलवंत पटियाल का कहना है कि इस समस्या बारे स्थानीय विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत लखनपाल व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से उक्त स्थान पर डंगा लगाने के बार-बार झूठे आश्वासन ही मिल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App