समनोली दो माह से प्यासा

चिंतपूर्णी —  चिंतपूर्णी के नजदीकी ग्राम पंचायत गंगोट के अंतर्गत समनोली बाइपास पर स्थित कुछ घरों में पिछले करीब दो माह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई है। समय पर पेयजल सप्लाई नहीं मिलने के चलते लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस बारे में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई भी उचित कदम नहीं उठाए गए हैं, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या के संबंध में आईपीएच विभाग को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि मजबूरी में इधर-उधर से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को चेताया है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उधर, इस बारे ग्राम पंचायत गंगोट के प्रधान राकेश समनोल ने बताया कि इस संबंध में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री को शिकायत पत्र के माध्यम समस्या के बारे में अवगत करवाया जाएगा। आईपीएच विभाग के सहायक अभियंता अश्वनी धीमान का कहना है कि इस बारे उन्हें कोई भी शिकायत नहीं मिली है, लेकिन फिर भी शीघ्र ही पेयजल की समस्या का समाधान जल्द ही करवाया जाएगा। आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की कमी के चलते पाइप लाइनों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पाइप लाइनों का मरम्मत कार्य करवाया जाएगा।