सरकारी संपत्ति पर ‘होर्डिंग्स’

By: Feb 4th, 2017 12:05 am

बड़सर  —  निजी शिक्षण संस्थानों व कंपनियों ने सरकारी संपत्ति पर होर्डिंग्स लगाकर नियमों को ताक पर रखकर अपना कब्जा जमाया हुआ है। यह वाकया उपमंडल बड़सर का है। क्षेत्र के शहरों व कस्बों में विज्ञापनदाताओं द्वारा सरकारी संपत्ति पर होर्डिंग लगाकर सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। निजी शिक्षण संस्थानों, कंपनियों व राजनीतिक पार्टियों द्वारा मात्र अपने स्वार्थ के लिए सरकारी संपति पर अपने प्रचार हेतु होर्डिंग लगाकर कानून की अवहेलना की जा रही है। क्षेत्र में संबंधित विभागों के अधिकारी यह सब जानकारी होने के बावजूद नादान बने हुए हैं। हालांकि उपायुक्त हमीरपुर द्वारा जिले में सरकारी संपत्ति  बिजली के पोलों, टेलीफोन पोलों, पेड़ों या सरकारी भवनों पर लगाए गए होर्डिंग्स के संस्थापकों पर कार्रवाई के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इसके उपरांत संस्थाओं व लोगों पर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। इस संदर्भ में एसडीएम बड़सर अक्षय सूद का कहना है कि सरकारी संपत्ति पर होर्डिंग्स लगाना कानूनी अपराध है। यदि कोई संस्थान या कंपनी जिस विभाग की संपत्ति पर होर्डिंग्स लगाते हैं तो विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

अराजपत्रित महासंघ ने मांगा महंगाई भत्ता

नादौन — अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की स्थानीय उपमंडल की इकाई ने सात प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त जारी करने की सरकार से मांग की है। महासंघ की बैठक के बाद महासंघ के प्रधान दरसोक सिंह ठाकुर व महासचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा यह किस्त दो प्रतिशत जारी की गई है, जो नए वेतनमान पर लागू होगी।  बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि उपमंडल नादौन का कर्मचारी सम्मेलन 22 फरवरी को वन विभाग के कांगू विश्रामगृह में किया जाएगा। इसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App