सरकार ने जारी किए 12 करोड़

भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन की प्रक्रिया में आएगी तेजी 

शिमला— भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन के निर्माण कार्य के लिए हिमाचल सरकार ने अपने हिस्से की राशि में से फिलहाल 12 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। इससे  20 किलोमीटर तक जमीन अधिग्रहण का काम किया जाएगा। रेल मंत्रालय भी इस रेल लाइन के लिए अपनी 75 फीसदी की हिस्सेदारी का पैसा जारी कर रहा है, जिससे पहले प्रदेश सरकार ने यह राशि दे दी है।  हिमाचल प्रदेश में 14 किलोमीटर तथा पंजाब में छह किलोमीटर भूमि का अधिग्रहण अभी किया जाएगा। इस पूरी रेल लाइन की लंबाई करीब 60 किलोमीटर है, जिसका अधिग्रहण किया जाना है। हाल ही में मुख्य सचिव के साथ रेल मंत्रालय के अधिकारियों की भी इस सिलसिले में बैठक हुई थी जिन्होंने प्रदेश को अपना हिस्सा जारी करने के लिए कहा था। इस पर सरकार ने पैसा जारी कर दिया है जिससे उम्मीद बंधी है कि जल्दी ही इस रेल लाइन पर काम शुरू हो जाएगा। बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्रालय भी इस पर तेजी से काम करने के लिए तैयार है। भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन  राष्ट्रीय महत्त्व की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है और इसे लेह तक ले जाने का प्रस्ताव है। ऐसे में रेल मार्ग के लेह तक पहुंचने से सरहद पर तैनात जवानों को भी रसद जल्द पहुंचाई जा सकती है। चीन की तरफ से तिब्बत में रेल विस्तार को देखते हुए इस रेल लाइन का महत्त्व और भी बढ़ गया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के अलावा विपक्षी भाजपा भी समय-समय पर इस मामले को केंद्र सरकार से उठाती रही है। इसके साथ चंडीगढ़-बद्दी मार्ग विस्तारीकरण पर भी राज्य सरकार का ध्यान है। इसके लिए हरियाणा सरकार से भी सहयोग मांगा गया है, क्योंकि चंडीगढ़ में भी रेल लाइन के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इससे बद्दी-बरोटीवाली-नालागढ़ को लाभ होगा। बताया जाता है कि चंडीगढ़ लाइन को लेकर भी अधिकारियों से बैठक में जमीन अधिग्रहण का काम तेज करने को कहा गया है।