सलमान खान को निराश नहीं कर सकता

अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह जुड़वा-2 में अपने काम से सलमान खान को निराश नहीं करना चाहते हैं। वरुण धवन , सलमान खान की सुपरहिट फिल्म जुड़वां के सीक्वल में काम करने जा रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला निर्मित इस फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन करेंगे। फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू दिखेंगी। वरुण ने कहा कि मैं जुड़वां-2 में अपना बेस्ट देना चाहता हूं, क्योंकि मैं सलमान खान को निराश नहीं करना चाहता हूं। मैं सलमान खान, अपने पिता और दर्शकों को निराश नहीं करना चाहता। सलमान खान से अपनी तुलना करने पर वरुण ने कहा, यह गलत है। जुड़वां मेरे लिए एक अहम फिल्म है। मैं पहली बार डबल रोल करने वाला हूं। मैं राजा और प्रेम का किरदार इस तरह निभाना चाहता हूं कि लोगों को यह याद रहे। वरुण ने बताया कि शूटिंग शुरू करने से पहले सलमान खान ने उन्हें राजा के कैरेक्टर के लिए जींस से भरी बॉक्स गिफ्ट की थी। वरुण ने कहा कि वह उसे फिल्म में इस्तेमाल करेंगे।