सवेरे ही दुकान राख

ऊना —  ऊना शहर की जीवन मार्केट में हुई आग की घटना में मिठाई की दुकान में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सुबह करीब पांच बजे अचानक लगी इस आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक दृष्टि के शार्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है। आग की घटना के चलते दुकान के मालिक को नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जानकारी  के अनुसार जीवन मार्केट में स्थित ए-वन मिठाई की दुकान  की तीसरी मंजिल सुबह के समय अचानक ही आग लग गई। दुकान  मालिक रविंद्र कुमार द्वारा आग की घटना की सूचना अग्निशमन केंद्र को दी गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन केंद्र ऊना के कर्मचारी दमकल वाहन सहित मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि दुकान की तीसरी मंजिल के ऊपर रखे जेनरेटर में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी, जिसके अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया गया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में आई, वहीं आग की इस घटना में खाद्य सामग्री, एक जेनरेटर सहित अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गई। दुकानदार को करीब दो लाख रुपए की राशि का नुकसान उठाना पड़ा है। आग की घटना को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारी लीडिंग फायरमैन भूषण लाल, कर्म चंद व फायरमैन अशोक कुमार हैप्पी सहित अन्य मौजूद थे। उधर, जिला अग्निशमन केंद्र प्रभारी सरवण कुमार ने बताया कि आग की घटना में दुकानदार को करीब दो लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इस दौरान अग्निशमन कर्मचारियों ने अन्य संपत्ति भी आग की चपेट में आने से बचाई है।