साइंस सा रोचक बनेगा आर्ट्स

स्वयंसिद्धम पोर्टल में विषय शामिल करने की तैयारी, पांच स्टेज पर होगी पढ़ाई

शिमला  – सर्वशिक्षा अभियान के तहत छात्रों के लिए स्वयंसिद्धम पोर्टल में साइंस विषय के बाद अब आर्ट्स को भी शामिल करने की तैयारी है। इसके तहत साइंस की तर्ज पर ही आर्ट्स के कुछ विषयों को और अधिक रोचक ढंग से पढ़ाया जाएगा।  अभी तक इस पोर्टल पर केवल विज्ञान विषयों का पाठ्यक्रम उपलब्ध है। इसमें अलग-अलग स्टेज के लिए प्रश्न तैयार किए गए हैं। एक स्टेज पार होने पर ही छात्र अगली स्टेज के प्रश्नों तक पहुंचता है। इंस्पायर आईआईटी मेडिकल अकादमी शिक्षा विभाग को नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए फिजिक्स, बॉयोलॉजी, कैमेस्ट्री, मैथेमेटिकल और मेंटल एबिलिटी का स्टडी मैटीरियल और इनके प्रश्न पत्र मुहैया करवा रही है। अब इसी तर्ज पर आर्ट्स के छात्रों को भी यह सुविधा उपलब्ध करवाने की तैयारी है। वहीं स्कूलों में पोर्टल पर शिक्षक इस कंटेट को चैक कर सकते हैं। यदि इस दौरान कंटेट में कमी लगती है तो इस बारे में शिक्षक शिक्षा विभाग को अवगत करवा सकते हैं।

पढ़ाई के लिए यह है पैटर्न

पोर्टल में जो प्रश्न होंगे, वे गेम्स की तर्ज पर विकसित किए गए हैं। इसके लिए पांच स्टेज बनाई गई हैं। सबसे पहले इसमें रूट स्टेज होगी। इस स्टेज पर केवल एक ही प्रश्न पत्र हल करना होगा। इसके बाद टेक ऑफ स्टेज में दो पत्र प्रश्न होंगे। दोनों स्टेज पार करने के बाद अगली स्टेज स्मार्ट स्टेज होगी। स्मार्ट स्टेज लॉक होगी और यह पहली दो स्टेज के प्रश्न हल करने के बाद ही अनलॉक हो सकेगी। स्मार्ट स्टेज में भी दो प्रश्न पत्र होंगे। इनमें छात्र को 50 फीसदी अंक लेने होंगे, तभी अगली स्टेज  इंटेलिजेंट स्टेज अनलॉक होगी। इस स्टेज पर तीन प्रश्न पत्र होंगे और इसमें 60 फीसदी अंक लेने पर ही यह स्टेज पार की जा सकेगी। इसके बाद छात्र को इंटेलिजेंट श्रेणी में रखा जाएगा। इस स्टेज के बाद जीनियस स्टेज होगी और इसमें 70 फीसदी अंक लेने के बाद छात्र को जीनियस टाइटल मिलेगा।