साहिल को चाहिए हिमाचल का साथ

कांगड़ा – राइजिंग स्टार रियलिटी शो में स्थान बनाकर कुमार साहिल ने कांगड़ा की शान बढ़ाई है। इस शो का प्रसारण कलर चैनल पर चार फरवरी से रात नौ बजे शुरू हो गया है। देवभूमि कांगड़ा से ताल्लुक रखने वाला यह सितारा गायकी के क्षेत्र में तेजी से पहचान बना रहा है।  इस बडे़ लाइव शो के माध्यम से 25 फरवरी को कलर चैनल पर रात्रि नौ बजे कुमार साहिल परफार्मेंस देंगे। साहिल इन दिनों शो के लिए तैयारी में जुटे हैं। वह घंटों रियाज कर रहे हैं, ताकि शो में जीत हासिल की जा सके। पहली बार देश की़ जनता इस शो में वोटिंग के माध्यम से गायक स्वयं चुनेगी यानी जज की भूमिका भी जनता खुद निभाएगी। दर्शकों को बस इतना करना है कि अपने एंड्रायड फोन व आईओएस फोन से फेसबुक के जरिए लॉग इन कर कलर चैनल ऐप डाउनलोड कर वोटिंग करनी होगी। शो में मशहूर संगीतकार शंकर महादेवन, मोनाली दा व दलजीत दोसांझ अहम भूमिका अदा करेंगे। कुमार साहिल के परिवार के सदस्यों व दोस्तों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के तमाम लोगों का प्यार और आशीर्वाद ही साहिल को गायकी के शिखर तक पहुंचा सकता है। इस शो में दस्तक देने पर साहिल के परिजन बेहद प्रसन्न हैं, वे चाहते हैं कि लोग उनके बेटे के लिए वोटिंग करें, ताकि वह मुकाम हासिल करें। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के मंच ‘हिमाचल की आवाज’ से आगे बढ़ते हुए साहिल इससे पहले आवाज पंजाब दी में भी सेकेंड रनरअप का खिताब हासिल कर चुके हैं। जी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम सारेगामापा के मेगा राउंड में भी कुमार साहिल ने अपनी जगह बनाई थी। संगीत को आराधना मानने वाले  कुमार साहिल कहते हैं कि वे ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से आगे बढ़े हैं और मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि हिमाचल का नाम देश भर में ऊंचा हो। वे कहते हैं पूरे देश से आए दिग्गज गायकों को टक्कर देना कड़ी चुनौती है और इस चुनौती को लोगों से मिल रहे प्यार और आशीर्वाद की वजह से स्वीकार किया है, इसलिए समूचे हिमाचल का सहयोग आवश्यक है।